कपिल मिश्रा ने दी अरविंद केजरीवाल को बधाई
नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना सीट आप उम्मीदवार की जीत पर आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए अग्रिम बधाई दी है. बवाना सीट पर वोटों की गिनती में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की बढ़त देखने के बाद ही कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, 'बवाना में जीत की बधाई @ArvindKejriwal, मेरे प्रयासों में कमी रही आपके घोटालों को घर घर तक नहीं पहुंचा पाया, भ्रष्टाचार से जंग जारी रहेगी.'
Bawana में जीत की बधाई @ArvindKejriwal— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) 28 August 2017
मेरे प्रयासों में कमी रही आपके घोटालों को घर घर तक नहीं पहुंचा पाया
भ्रष्टाचार से जंग जारी रहेगी
दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कुछ मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसके बाद से वे लगातार अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते रहे हैं.
मालूम हो कि दिल्ली के बवाना विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार 24000 मतों से विजयी हुए हैं. कांग्रेस दूसरे और बीजेपी उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे. बवाना विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव 23 अगस्त को हुआ था और यहां केवल 45 फीसदी मतदान ही हुआ.
इस सीट पर पहली बार वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का उपयोग मतदान के लिए किया गया.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com