बवाना उपचुनाव में आप की जीत पर ममता ने केजरीवाल को बधाई दी
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बवाना उपचुनाव में जीत पर दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बधाई दी है. आप की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये बनर्जी ने एक ट्वीट किया है, ‘‘बवाना उपचुनाव में जीत पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बधाई.’’ आप प्रत्याशी राम चंद्र ने उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के वेद प्रकाश को शिकस्त दी है. कांग्रेस के सुरेन्द्र कुमार तीसरे नंबर पर रहे.
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट पर आज आसानी से जीत हासिल करते हुए इस सीट को बरकरार रखा और कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पीछे छोड़ दिया. दिल्ली के उत्तरी बाहरी इलाके में स्थित इस विधानसभा क्षेत्र में झुग्गियां, गांव और बड़ी संख्या में पूर्वांचली वोट है और ये वे कारक है जिनसे आप की जीत सुनिश्चित हो सकी.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) 28 August 2017
आप उम्मीदवार रामचन्द्र को 59,886 वोट मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार वेदप्रकाश को 35,834 वोट मिले. कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेन्द्र कुमार 31,919 वोट हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे. नगर निगम चुनाव और राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने के चार महीनों बाद भाजपा को यह हार मिली है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com