-->

Breaking News

शहरवासियों को अब निर्बाध मीठा पानी उपलब्ध होगा : उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल

रीवा : शहर वासियों को अब बिना किसी रूकावट के मीठा पानी मिलेगा। अब प्रत्येक घर में नल का मीठा पानी पूरे प्रेशर से उपलब्ध हो सकेगा। उक्त आशय की बातें उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गत दिवस अजगरहा में बनाये गये 13 एम.एल.डी. के नवीन जल शोधन संयंत्र को लोकार्पित करते हुए कही।

उद्योग मंत्री ने कहा कि रीवा शहर वासियों को 5.75 करोड़ लीटर प्रतिदिन मीठा पानी उपलब्ध होने लगेगा जबकि इससे पूर्व सिर्फ 2 करोड़ लीटर पानी ही मिलता था। जल शोधन संयंत्र के बन जाने से शहर की 24 टंकियों को अलग-अलग संयंत्रो से भरने का काम होगा जिससे घरों में पानी पहुँचने में कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में जहाँ शहर में मात्र 100 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाकर पानी पहुँचाया जाता था अब 550 कि.मी. की पाइप लाइन बिछाकर शहर के प्रत्येक घर में पानी दिलाने का काम किया जा रहा है।

रीवा शहर तेजी से बढ़ता हुआ शहर है कार्य योजना बनाकर ऐसी व्यवस्था की गयी है कि आने वाले 30 वर्षों तक भी शहर की आबादी बढ़ने व शहर का विस्तार होने के बाद भी लोगों को घर-घर में मीठा पानी मिलता रहे। उन्होंने समय से पूर्व संयंत्र के निर्माण को पूरा करने पर सी.एम.आर. कम्पनी को बधाई दी। इससे पूर्व मंत्री जी ने इंटेक वेल का बटन दबाकर लोकार्पण किया जहाँ से पानी जल शोधन संयंत्र तक पहुँचेगा।

इस अवसर पर महापौर ममता गुप्ता ने शहर के विकास एवं घर-घर में मीठा पानी पहुँचाने के मंत्री जी के संकल्प के पूर्ण होने पर साधुवाद दिया। कार्यक्रम को अध्यक्ष नगर पालिक निगम सतीश सोनी सहित वार्ड पार्षद क्रमांक 9 सतीश सिंह सहित नगर निगम जलकल शाखा प्रभारी पार्षद शिवदत्त पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया। तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला ने बताया कि शहर की टंकियों को जोन अनुसार अलग अलग जलशोधन संयंत्र से भरा जायेगा। शहर की पेयजल सप्लाई हेतु शहरी पेयजल कार्यक्रम के तहत 13 एम एल डी के जलशोधन संयंत्र के लोकार्पण अवसर पर स्वागत उद्बोधन आयुक्त नगर पालिक निगम सौरभ कुमार सुमन ने दिया। इस अवसर पर पूर्व कुलपति रहस्यमणि मिश्रा, सी.एम.आर. कम्पनी के डायरेक्टर सतीश राव, राजेश पाण्डेय सहित शहरवासी उपस्थित थे।




No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com