भोपाल : सागर कॉलेज में रैगिंग का मामला आया सामने
भोपाल : सागर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (एसआईआरटी) में रैगिंग का मामला सामने आया है। प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने संस्थान सीनियर्स के खिलाफ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत की है।
पीड़ितों का कहना है कि सभी सीनियर प्रथम वर्ष वाले छात्रों को परेशान करते हैं। रात को तीन बजे तक सोने नहीं देते। एक रूम में बंद करके सबसे डांस कराते हैं। जूनियर का यह भी कहना है कि रैगिंग के दौरान सीनियर शराब के नशे में होते हैं। रैगिंग लेने वालों में दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के सीनियर शामिल होते हैं।
छात्राें ने किसी भी सीनियर के नाम नहीं बताए हैं
पीड़ित छात्रों ने मंगलवार को नेशनल एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। हेल्पलाइन ने इस शिकायत पर कॉलेज प्रबंधन से जवाब तलब किया है। साथ ही इसकी सूचना राजीव गांधी प्रौद्योगिकीविश्वविद्यालय को भी दी है। बीते चार दिनों में यह दूसरी शिकायत है, जो आरजीपीवी पहुंची है। इसके पहले 26 अगस्त को रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज से एक शिकायत आई थी। इससे ठीक पहले रातीबड़ स्थित सागर इंस्टीट्यूट में भी रैगिंग को लेकर एक शिकायत हेल्पलाइन पहुंची थी। उधर, सागर इंस्टीट्यूट में रैगिंग की शिकायत करने वाले छात्राें ने किसी भी सीनियर के नाम नहीं बताए हैं। कॉलेज के डायरेक्टर अखिलेश उपाध्याय के अनुसार पीड़ित और आरोपी दाेनों ही छात्रों के नाम सामने नहीं आने से जांच में थोड़ी दिक्कत आ रही है। लेकिन कॉलेज प्रबंधन इस मामले की पड़ताल अपने स्तर पर कर रहा है। इसकी रिपोर्ट जल्द ही आरजीपीवी और नेशनल एंटी रैगिंग कमेटी को भेजी जाएगी। मंगलवार को हुई इस घटना के बाद प्रदेश में रैगिंग की शिकायतों की संख्या 52 हो गई है, जाे उत्तरप्रदेश के बाद देश में सबसे ज्यादा हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com