भारतीय रंग में रंगे कनाडा के प्रधानमंत्री...
मॉन्ट्रियलः कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का भारत के प्रति खास लगाव किसी से छुपा नहीं है। इस बार भी जब कनाडा में इंडिया डे मनाया गया तो ट्रूडो न सिर्फ भारतीय परिधान में दिखे बल्कि खबरों के मुताबिक उन्होंने 'जय हिंद' कहकर अपने भाषण को खत्म किया।
भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए इंडिया डे परेड में ट्रूडो पर्पल कुर्ते में दिखे। जैसे ही उन्होंने जय हिंद कहा, वहां मौजूद भीड़ खुशी से चिल्लाने लगी। ट्रूडो ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर भी लोगों के साथ भारतीय तिरंगा पकड़े फोटो शेयर की हैं।
अपने ट्वीट में उन्होंने भारत-कनाडा की दोस्ती इसी तरह भविष्य में भी चलने की कामना की है। इंडिया डे परेड के दौरान भारतीय उच्चायुक्त विकास स्वरूप भी ट्रूडो के साथ दिखे। स्वरूप ने कहा,'इंडिया डे परेड में कनाडा के प्रधानमंत्री का हिस्सा लेना काफी अच्छा अनुभव है।
उन्होंने भारतीय समुदाय के साथ करीब 2 घंटे तक समय बिताया। उन्होंने बेहद साकारत्मक लहजे में लोगों से बातचीत की और अपने भाषण का अंत जय हिंद बोलकर किया, और ऐसा लगता है कि उनके पास भारतीय कुर्तों का बेहतरीन कलेक्शन है।'
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com