-->

Breaking News

PM मोदी का पुतला फूंक रहे कांग्रेसियों से पुलिस की झड़प

एमपी ऑनलाइन न्यूज़, श्योपुर। 
गुजरात में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हुए हमले के विरोध में कांग्रेस ने तीन अलग-अलग जगह पर प्रदर्शन किए। इस दौरान प्रधानमंत्री का पुतला फूंक रहे कांग्रेसियों से पुलिस की तीखी झड़प हुई। भाजपा जिला कार्यालय जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने को रोक दिया। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए फायर ब्रिगेड से पानी की बौछारें छोड़ीं।

 जिला कांग्रेस और युवक कांग्रेस ने राहुल गांधी पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया था, जिससे तय वक्त पर कांग्रेसी जयस्तंभ चौक पर जुट गए। कांग्रेसियों की भीड़ जुटने से पहले ही यहां पुलिस की तैनाती हो गई। एसडीओपी जयराज कुबेर और सिटी कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया। कुछ ही देर में कांग्रेसी रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए सिटी कोतवाली की ओर रवाना हो गए। यहां पुलिस को चकमा देकर कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री के पुतले को आग के हवाले कर दिया। पुतले के फूंकते ही पुलिस को जयस्तंभ चौक से दौड़ लगाना पड़ी। पुलिस ने यहां पानी की बौछारें छोड़ी और कांग्रेसियों को खदेड़ा। हालांकि पुतला जला दिया गया था। इसके बाद कांग्रेसी वापस जयस्तंभ पर पहुुंच गए। यहां फिर से कांग्रेसी प्रधानमंत्री का पुतला ले आए और उसे आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने यहां भी पुतले को छीनने के लिए कांग्रेसियों से झूमाझटकी की, इस दौरान कुछ देर के लिए मौके पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान, उपाध्यक्ष रामलखन हिरनीखेड़ा, दुर्गेश नंदिनी, असलम खान, रहीश खान आदि मौजूद रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com