-->

Breaking News

तब कंप्यूटर का क्यों किया था विरोध?

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
स्व. राजीव गाँधी की जयंती पर बोले कांग्रेसजन
गुना। जिले की शेष दो विधानसभा सीटे जीतने का लक्ष्य ही स्व. राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस संकल्प के साथ कांग्रेस परिवार ने राजीव भवन में एक श्रद्धा सभा के माध्यम से राजीव गांधी जयंन्ति, श्रद्धा के साथ मनाई। इस दौरान एनएसयूआई के बमोरी ब्लॉक का सम्मेलन भी आयोजित किया गया। कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि स्व. राजीव गांधी ने बापू, पंडित नेहरु, लाल बहादुर शास्त्री द्वारा देश की मजबूती की बुनियाद को आगे बढ़ाया। आज देश में जो भी तरक्की दिखती है इन सहित देश के अन्य अनेक महान स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो की देन है। यदि बीते तीन वर्षों की भांति देश के हाल पूर्व में रहे होते तो देश आज भी विकास के नाम पर धार्मिक व भावनात्मक मुद्दों में ही उलझा रहता, तरक्की नहीं दिखती। 

इस मौके पर वक्ताओ ने स्मरण कराया कि विकास विरोधी विचारधारा तो राजीव गांधी को कंप्यूटर युग लाने पर कंप्यूटर बाय कहकर संसद तक में कंप्यूटर को बैलगाडी में लाकर व्यंग्य बनाने का प्रयास करती दिखी थी। जबकि आज देश के करोड़ों युवा उसी आईटी सेक्टर में रोजगार पा रहे हैं। वह विचारधारा अब उस बात का जबाव दे कि उन्होंने तब संचार क्रांति का विरोध क्यों किया था ? 

वक्ताओ ने कहा कि देश व प्रदेश मे दिख रहे रूझानों से साफ  है कि आमजन का रूझान भाजपा से कम होने लगा है। चाहे अटेर का चुनाव हो या मप्र के नगरीय चुुनाव हो या गुना जिले में हुए आसन्न नगरीय व पंचायती राज तथा मंडी का उपचुनाव हो। हर कही कांग्रेस के प्रति समर्थन पूर्वाधिक बढ़ा ही है। वही महाराष्ट्र में नगरीय चुनावों मे गत दिवस कांग्रेस की बढ़त तथा पश्चिम बंगाल में गैर भाजपा दल की इकतरफा जीत ने उन चुनावी सर्वेक्षणों को झुठला दिया है, जो भाजपा के पक्ष में हवा बनाने के लिए प्रचारित कराए जाते हंै। 


कार्यक्रम के आरंभ मे कांग्रेस परिवार ने स्व. राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम को विधायक महेन्द्र सिसौदिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेन्द्र लुम्बा, पूर्व नपाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता के ही साथ रतन सोनी, हरी विजयवर्गीय, विश्वनाथ तिवारी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, इनायत पठान, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सोबरनसिह रघुवंशी, देवेनद्र किरार, शकील अहमद, ओमप्रकाश नरवरिया  ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जगताप ने किया। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com