-->

Breaking News

चुनाव में जीत के लिए PM ने पर्रिकर को दी बधाई


नई दिल्ली: गोवा में दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा की पणजी सीट से विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्रिकर को बधाई दी. इसके लिए उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की जीत को ‘‘प्रभावशाली’’ बताया. पीएम ने वालपोई विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा के विश्वजीत राणे को भी बधाई दी.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मनोहर पर्रिकर एवं विश्वजीत राणे को क्रमश: पणजी एवं वालपोई में शानदार जीत की बधाई. मैं गोवा के लोगों के समर्थन के लिए उनका धन्यवाद करता हूं.’’
पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर ने अपने प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार गिरीश चोडानकर को 4803 मतों से हराकर जीत प्राप्त की. वहीं राणे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार रॉय नाइक को 10,066 मतों से हराकर वालपोई सीट बरकरार रखी. राणे ने कांग्रेस छोड़ने के बाद विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी का दामन थाम लिया था.

पणजी से चुनाव लड़ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर 4,803 वोटों से जीते. पर्रिकर का मुकाबला कांग्रेस के के गिरीश चोडांकर और गोवा सुरक्षा मंच के प्रत्याशी आनंद शिरोडकर से था. जीत के बाद पर्रिकर ने कहा कि वह अगले हफ्ते राज्य सभा सीटे से इस्तीफा देंगे.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com