जनसुनवाई: राजू की साढ़े तीन वर्षीया बेटी का होगा उपचार
दबंग द्वारा रोके गए आम रास्ते को खुलवाने के निर्देश
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत गुना । साहब! गांव के एक दबंग ने आम रास्ते पर कब्जाकर रास्ता बंद कर दिया है। दबंग के कब्जे से आम रास्ता खुलवा दो। बिसोनिया निवासी सीताराम ने जनसुनवाई में पंहुचकर अपनी व्यथा सुनाते हुए कलेक्टर राजेश जैन से आम रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने इस मामले में मौका मुआयना कर तत्परता से उचित कार्रवाई करने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद गुना को निर्देश दिए।
करेला निवासी राजू अहिरवार आज यहां अपनी साढ़े तीन वर्षीया बीमार बेटी को लेकर जनसुनवाई में पंहुचे, जहां उन्होंने बेटी के इलाज में मदद करने की कलेक्टर से गुहार लगाई। कलेक्टर ने उसी वक्त राजू अहिरवार की बेटी के जिला अस्पताल में समुचित इलाज की व्यवस्था करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। सीएमएचओ जिला अस्पताल में फौरन राजू की बेटी का इलाज भी शुरू करा दिया।
राघौगढ़ तहसील के मोहम्मदपुर निवासी देवलाल ने कलेक्टर को अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि उनके विद्युत पंप का आठ हजार रूपये का बिल आया था। बिल की यह राशि जमा कराने को लाइनमैन ने ले ली। बाद में लाइनमैन ने बिल की यह राशि जमा नहीं कराई, बल्कि उस राशि में से तीन हजार रूपये अपने पास रख लिए और शेष पांच हजार रुपए की राशि उन्हें वापस कर दी। देवलाल ने लाइनमैन से तीन हजार रूपये की राशि वापस दिलवाने की कलेक्टर से फरियाद की। कलेक्टर ने इस मामले की जांच कर सात दिवस में प्रतिवेदन भिजवाने के संभागीय यंत्री म.प्र. विद्युत मण्डल राघौगढ़ को निर्देश दिए।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गुना में भृत्य के पद पर पदस्थ लाखन सिंह जाटव भी आज जनसुनवाई में पंहुचे और उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक से उन्होंने पांच लाख रूपये का लोन लिया था। लेकिन बैंक के माध्यम से उनको अप्रैल एवं जुलाई माह का वेतन प्राप्त नहीं हुआ है, जबकि माह जून के वेतन के रूप में उन्हें सिर्फ 6 हजार रूपये ही प्राप्त हुए हैं। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए लाखन सिंह से पूछा कि बैंक से कर्ज लोगे, तो क्या कर्ज अदा नहीं करोगे। उन्होंने बैंक का कर्ज अदा करने की लाखन सिंह को हिदायत देते हुए मामले में उचित कार्रवाई करने के लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए।
शा.प्रा.वि. सतनपुर के सहायक अध्यापक लोकेश औदिच्य ने आज यहां जनसुनवाई में पंहुचकर अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि वे सतनपुर में एवं उनकी पत्नी गरिमा शा.प्रा.वि. राघौगढ़ में पदस्थ हैं। शासन द्वारा पति-पत्नी को आसपास ही पदस्थ किए जाने की सुविधा दी गई है। किन्तु उनका नाम अतिशेष शिक्षकों की सूची में आ गया है। उन्होंने अतिशेष शिक्षकों की सूची में से उनका नाम हटाने की कलेक्टर से गुहार लगाई। कलेक्टर ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने के जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। मोहम्मदपुर निवासी देवलाल ने कलेक्टर को अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि क्षेत्रीय पटवारी ने उनकी जमीन से ना सिर्फ आम रास्ता निकलवा दिया, बल्कि एक दबंग को दो बीघा जमीन भी दे दी। देवलाल ने इस मामले में कार्रवाई करने की कलेक्टर से गुहार लगाई। कलेक्टर ने मामले की जांच कर जल्द प्रतिवेदन भिजवाने के तहसीलदार राघौगढ़ को निर्देश दिए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com