DB मॉल के तीसरे फ्लोर से कूदी महिला, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
भोपाल : डीबी मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित टीडीएस पब के सामने से सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे कपड़ा व्यापारी की पत्नी ने पति से बात करते हुए छलांग लगा दी। हादसे के बाद डीबी का स्टाफ उसे लेकर 1250 अस्पताल पहुंचा था। जहां से परिजन उसे नर्मदा अस्ताल ले गए। यहां चंद मिनट चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
टीआई संजय सिंह बैस के अनुसार रेनुका मित्तल पत्नी संजय मित्तल (37) लखेरापुरा की रहने वाली थी। उसके पति लखेरापुरा मार्किट में कपड़ों की दुकान संचालित करते हैं। दुकान के उपर ही उसका मकान था। सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे उसने डीबी मॉल स्थित टीडीएस पब के सामने पति से फोन पर बात करते हुए छलांग लगा दी थी। नर्मदा अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं जांच अधिकारी सर्वेश सिंह की माने तो महिला दोपहर करीब तीन बजे बैंक जाने का बोलकर अपनी 6 साल की बच्ची के साथ घर से निकली थी। जहां से वे डीबी मॉल में शॉपिंग करने और अपनी बेटी को प्ले जोन में खिलाने के लिए ले गई। करीब डेढ़ घंटे बाद उसने पति को कॉल कर डीबी मॉल में होने की जानकारी दी एवं उसे लेने आने को कहा। कुछ देर बाद दोनों में दोबारा बात हुई इस समय बच्ची प्ले जोन में खेल रही थी। इसी बीच महिला बात करती हुई आगे बढ़ी और छलांग लगा दी। पूरा घटनाक्रम डीबी मॉल के लगे कैमरों में कैद हुआ है। हालांकि पुलिस सूत्रों की माने तो गिरते समय महिला बैक साइड से दिखाई दे रही है। जिससे पुलिस घटना में एक्सीडेंट की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है।
रेणुका के भाई सर्राफा कारोबारी हैं, जबकि पिता प्रहलाद दास अग्रवाल चिरायु मेडिकल कॉलेज में चीफ मेडिकल आफिसर रहे हैं। उन्होने बेटी की मौत के संबंध में हादसे की आशंका जाहिर की है। महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है। वहीं सूत्रों का कहना है कि रेणुका के जीजा अंकित गोयल का डीबी में ज्वैलरी शो रूम है।
रेणुका और संजय की शादी को 13 साल बीच चुके हैं, दोनों की दो बेटिया हैं। बड़ी बेटी 11 साल की है, जबकि छोटी 6 साल की जो हादसे के समय मां के साथ थी। मौत के बाद परिजनों ने शव का पीएम कराने से इनकार कर दिया था। वहीं पुलिस उन्हे पीएम कराने की समझाइश दे रही थी।
इधर अस्पताल की सूचना पर एमपी नगर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन इससे पहले ही मॉल के मैनेजमेंट विभाग ने उस जगह की सफाई कर दी, जहां रेणुका गिरी थी। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो रेणुका और पति के बीच आए दिन विवाद की जानकारी भी पुलिस को मिली है। जिसकी तजदीक कराई जा रही है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com