-->

Breaking News

गरीबों का मजाक उड़ा रही है शिवराज सरकार : अजय सिंह

भोपाल। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने एक बार फिर शिवराज सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए है कि जब-जब उपचुनाव आते हैं 25-30 हजार गरीबों के नाम जुड़ जाते हैं और चुनाव होते ही उनके नाम काट दिए जाते हैं। ऐसा कर सरकार गरीबों का मजाक उड़ा रही है। 

नेता प्रतिपक्ष की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीएम शिवराज चुनाव के समय सिर्फ घोषणाएं करते हैं। जबकि उनको पूरा करने के लिए उनके पास बजट नहीं होता। उन्होंने मैहर विधानसभा में विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि मैहर उप-चुनाव के पहले शिवराज ने 15 हजार करोड़ की घोषणा की, लेकिन अभी तक उनमें से 50 करोड़ के भी काम मैहर विधानसभा में नहीं हुए। सतना जिले के बिरसिंहपुर में सिंह की उपस्थिति में भाजपा नेता शांतिभूषण पांडे ने 5000 भाजपा के लोगों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भाजपा के जनपद सदस्य और पार्षदों ने भी सदस्यता ली।

नेता प्रतिपक्ष ने शिवराज सरकार को किसानों की हत्यारी सरकार करार दिया। वह आज सतना जिले के ग्राम मझगवां में विगत दिनों अपनी उपज का भुगतान न होने पर आत्महत्या करने वाले किसान स्व. श्री मनोज व्यास के घर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com