-->

दुराचार के बाद 11 साल के बच्चे की हत्या


भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड जिले में 11 साल के एक बच्चे के साथ दुराचार के बाद उसकी नृशंस तरीके से हत्या करने का मामला सामले आया है। बच्चे के अपहरण के दो दिन बाद बीहड़ों में उसका शव मिलने से पूरे मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस संदेह के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।ऊमरी थाना पुलिस ने बताया कि पाण्डरी गांव निवासी अविलाख शर्मा का कक्षा 6 में पढ़ने वाला बेटा अंकुश 30 तारीख की शाम को खेलने गया, जिसके बाद लौट कर नहीं आया।

देर शाम परिजन ने उसकी तलाश शुरू की, जिसके बाद 31 तारीख को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि कल दोपहर गांव के कुछ लोग बीहड़ में अपने पशु चरा रहे थे तो उन्हें बीहड के एक गड्डे में से किसी का शव निकलता नजर आया।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंचकर शव बाहर निकलवाया।शव की पहचान अंकुश के तौर पर हुई।शव के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और उसके चेहरे पर चोट के निशान थे।

शुरुआती जांच में पुलिस उसके साथ दुराचार के बाद गला घोंट कर हत्या किए जाने की आशंका जाहिर कर रही है। डीएसपी पुलिस मुख्यालय राकेश छारी ने बताया कि छात्र को मनचले लडके अपने साथ ले गए, पहले उसके साथ दुराचार किया फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर शव को एक गड्डे में दफना दिया। बरसात के कारण गड्ढे की मिट्टी बह जाने से उसका शव दिखने पर इस बारे में पता चला।

साभार – अन्य प्रतिष्ठित पोर्टल

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com