-->

Breaking News

बरगवां शौंचालय घोटालेे के पुुनः जांच केे लिए कमिश्नर के पास पहुुंची शिकायत मामले को रफा दफा करनेे में जुटेे सेठ अधिकारी व नेता पढ़िये बरगवां शौंचालय की एक नयी कथा

बरगवां शौंचालय घोटालेे के पुुनः जांच केे लिए

कमिश्नर  के पास पहुुंची शिकायत 

मामले को रफा दफा करनेे में  जुटेे सेठ अधिकारी व नेता


अनूूपपुुर/प्रदीप मिश्रा-8770089979
प्रदेश  केे सबसे बडेे शौंचालय घोटालेे मेें लीपा-पोती करने में अधिकारी सेठ व नेेेता जुट गयेे हैे और जैैसे तैेसे ही इस घोटालेे से निजात पानेे  के लिए शाम दाम दंड भेद लगा रहेे है बरगवां शौंचालय की जांच तो हुई  लेकिन यहां भ्रष्टाचारियों ने 50 लाख के घोेटालेे को 6 लाख 91 हजार पर लाकर रख दिया इस जांच सेे पूूरा गांव नाखुुष है क्योंकि 1200 शौंचालय मेें 600 ढूढनेे सेे नही मिला और सत्यापन  के पष्चात सिर्फ्र 33 शौेंचालय नही बना पाया गया वहीं 149 शौेंचालय अधूरा कर पैैसा आहरित किया गया हैे जिसकोे ग्रामीण न्याय पूूूर्ण न बताते  हुऐे अपनेे हक कोे लेकर एक बार फिर जांच की मांग की है वहीं कई पंचोे ने यह आरोप लगाया की जांच केे दौेरान पंचोे कोे कोई जानकारी नही दी गई बल्की दोषी सरपंच सचिव केे हितैषी लगातार सक्रीय  रहे ग्रामीणों ने पुुनः भोैतिक सत्यापन करानेे व कार्यवाही हेतुु 30.08.2017 कोे कार्यालय कमिष्नर केे समक्ष पहुुंच शिकायत  की जिसमे   आरोप लगाते हुुुऐे कहा की पूूर्व पंचायत सचिव रावेन्द्र सिंह व सरपंच रूनिया बाई के द्वारा लगभग 1200 शौंचालय का निर्माण कराया गया है जबकि वास्तविक रूप से 600 शौंचालय भी गिनती में नही हैे उक्त मामलेे की  शिकायत के बाद हुई  जांच में दोषि पायेेे जानेे पर सचिव को 21.01.2017 कोे पद सेे निलंबित कर दिया गया था इसके बाद  शिकायत पर जिला पंचायत सीईओ अनूूपपुुुर द्वारा कराई गयी थी जिस पर 6 लाख 91 हजार रूपयेे की वसूूली निकाली गई हैे ग्रामीणों नेे  शिकायत करतेे हुुए बताया है कि 600 शौैंचालय की गडबडी में लगभग 72 लाख का घोेटाला होेता हैे जिसका प्रमाण एक ही वेंडर विश्वनाथ  कहार के खाते में आर.टी. जी. एस. केे माध्यम से बार बार करकेे आहरित किया गया है जिसकी जांच करानेे की बात भी ग्रामीणों नेे की है वहीं यह भी बताया की समग्र आईडी एक ही व्यक्ति की नाम की 3-4 बार बनाकर पैसा निकाला गया हैैे परंतुुु पूूर्व मेें पंचायत में भेजा  गया जांच दल उसी ब्लाक केे अधिकारी थे जो उक्त भ्रष्टाचार में पहले से ही संलिप्त प्रतीत  होेतेे हेे कमिष्नर कोे बतातेे हुए कहा कि कराई गयी जांच खुुद कटघरेेे में है पंचायत में दर्जनोेें एैेसे हितग्राहियों  हैै जिनकी परिवार समग्र आईडी का धोेेखाधडी सेे उपयोग कर अन्य व्यक्ति की फोटो चस्पा कर राशि का आहरण कर लिया गया हितग्राहियों द्वारा इसकी भी शिकायत   की गई आज दिनांक तक भी इनके घरोे में शौैंचालय नही इसके बावजूद जांच में इन बिन्दुुओें को किनारेे कर दिया गया ग्राम  की सरपंच के घर आज भी लगभग 100 कमोेड व 150 केे उपर  ढक्कन रखे हुुए है जोे खुुुद भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रही हैे ग्रामीणोें नेे ग्राम पंचायत सरपंच रूनिया बाई के उपर धारा 40 की कार्यवाही करते हुऐे अपनी टीम सेे पुुुनः शौंचालय निर्माण की जांच करानेे की मांग की हैैै।

जांच अधिकारी लगेे सरपंच सचिव को बचानेे में
ग्राम्  पंचायत केे पंचो व ग्रामीणों ने जांच अधिकारियों पर अपनेे गुुस्से का ठीकरा फोेडते हुुऐ कहा हैे कि जांच अधिकारी तिवारी की तिकडी औेर विधायक मंत्रियों के चमचे जिला पंचायत में दबाव बनाकर सरपंच सचिव को बचानेे का प्रयास कर रहेे है वहीं ग्रामीणों कोे अब भी न्याय का इंतजार हैे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com