-->

Breaking News

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 150 आवेदकों की समस्याएं


एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
अशोकनगर : कलेक्टर श्री बी.एस. जामोद ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आने वाले आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों से संबंधित शिकायतों एवं समस्यााओं के निराकरण के निर्देश उपस्थित जिला अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में 150 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए तथा विभागों को प्रेषित किए गये। इस अवसर पर एस.डी.एम.अखिलेश जैन, तहसीलदार श्री सूर्यकांत त्रिपाठी, जिला अधिकारी एवं आवेदकगण उपस्थित थे।

जनसुनवार्इ में ग्राम महुअन तिलाई निवासी तेजा आदिवासी द्वारा ट्राई साइकिल दिलाए जाने, ग्राम दौलतखेड़ी निवासी भगवानसिंह यादव द्वारा कृषक बीमा की राशि दिलाए जाने, ग्राम मूडरा निवासी भैयालाल लोधी द्वारा निर्मित शौचालय की राशि दिलाए जाने, वार्ड क्र. 10 अशोकनगर निवासी सुन्दलरबाई अहिरवार द्वारा शौचालय की राशि दिलाए जाने, ग्राम सलमाई निवासी लक्ष्मरण यादव द्वारा फसल बीमा की राशि दिलाए जाने, ग्राम शाढ़ौरा निवासी शिवनारायण द्वारा शौचालय की राशि दिलाए जाने, ग्राम शाढौरा निवासी मुन्नी्बाई द्वारा वृद्धावस्थाक पेंशन दिलाए जाने, ग्राम बरखेड़ा निवासी सुखराम कुशवाह द्वारा गैस चूल्हाा कनेक्शरन दिलाए जाने, ग्राम कूड़ई निवासी कोमलसिंह अहिरवार द्वारा भूमि का सीमांकन कराए जाने, ग्राम अमरोद निवासी लक्ष्मी बाई  अहिरवार द्वारा कुटीर स्वी कृत कराये जाने, ग्राम मारौन निवासी तुलसीबाई कुशवाह द्वारा गैस कनेक्शकन दिलाए जान, ग्राम राजपुर निवासी परमाल सिंह कुशवाह द्वारा शौचालय की राशि दिलाए जाने संबंधी आवेदन प्राप्तस हुए प्राप्तक आवेदनो को कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किये गये।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com