-->

Breaking News

व्ही.व्ही.पी.ए.टी. मशीन के प्रचार-प्रसार के लिये शिविर आज से


सतना : विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट के उप निर्वाचन 2017 के दौरान आयोग के निर्देशानुसार जिले मे पहली बार व्हीव्हीपीएटी मशीन का उपयोग मतदान के दौरान किया जायेगा। व्हीव्हीपीएटी मशीन का उपयोग पहली बार होेने के कारण इस संबंध में मतदाताओ को समुचित जानकारी जागरूकता के लिये मशीन का प्रर्दशन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतो एवं नगर परिषदो मे भी कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश पाल ने इन मशीनो के प्रर्दशन के लिये दल प्रभारी और मास्टर ट्रेनर की ड्यूटी लगाई है।

इसके अनुसार 22 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक ग्राम पंचायत लालपुर झरी पडरी ब्रम्हीपुर और अर्जुनपुर में प्रर्दशन के लिये परियोजना संचालक आत्मा अनिल मिश्रा और उपयंत्री राजा भईया सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार 22 सितम्बर को सांडा, मलगौसा, कौहारी, जवारिन, गोपालपुर के लिये जिला संयोजक अभिषेक सिंह और मास्टर ट्रेनर रावेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत हिरौंदी कैलाशपुर तुर्रा पछीत भरगवां 23 सितम्बर को महतैन, पुतरीचुंआ, चुंआ, भियामऊ, खोही के लिये जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी राजेन्द्र बांगरे और विनोद खरे, नयागॉव मरवा चंदई बडखेर मचखडा पिपरीटोला के लिये सी.ई.ओ. मत्स्य ए.के.श्रीवास्तव और उपयंत्री योगेन्द्र सिंह, बिरसिंहपुर नगर पंचायत पगगारखुर्द, पगारकला, हरदुआ झोटा के लिये सहायक श्रमायुक्त जी.डी.द्विवेदी और उपयंत्री के.पी.सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार 23 सितम्बर को कंदर नरदहा रानीपुर पाथरकछार के लिये परियोजना संचालक अनिल मिश्रा और उपयंत्री राजा भईया सिंह, केल्हौरा भटवा मझगवां देवलहा पटनाखुर्द के लिये जिला संयोजक अभिषेक सिंह और मास्टर ट्रेनर रावेन्द्र सिंह, लालपुर पटिहट कचुरा चकर म्यान अमदरी अठवरही के लिये राजेन्द्र बांगरे और विनोद खरे, किटहा अमिलिया जैतवारा के लिये सी.ई.ओ. ए.के.श्रीवास्तव और उपयंत्री योगेन्द्र सिंह, कलवलिया पटनाकला हरिहरपुर, पडुहार रेमारी के लिये सी.ई.ओ. मत्स्य ए.के.श्रीवास्तव और उपयंत्री योगेन्द्र सिंह सिंह ड्यूटी लगाई गई है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com