रोजगार संबंधी कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन 25 सितम्बर को
राजकुमार पंत
अशोकनगर : खेल एवं युवा कल्याण विभाग म0प्र0 एवं कमर्शियल व्हीकल (आयशर) की संयुक्त पहल से श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर जाधव सागर के पास पुरानी शिवपुरी में ऑटोमोटिव स्किल एवं इंडसइंड बैंकिंग स्किल अकादमी संचालित की जा रही है। अकादमी का उद्देश्यि युवाओं/युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार उपलब्ध कराना है।
कलेक्टर श्री बी0एस0 जामौद के निर्देशन में अकादमियों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए अशोकनगर एवं समस्त विकासखंडों में 25 सितम्बेर 2017 को कैरियर काउंसिलिंग सेमीनार का किया जाएगा। आयोजन स्थल अशोकनगर के नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में, विकासखंड ईसागढ के शासकीय महाविद्यालय में, विकासखंड मुंगावली के शासकीय गणेश शंकर विधार्थी महाविद्यालय में एवं विकासखंड चन्देरी के शासकीय माधव महाविद्यालय में नियत किया गया है। कैरियर काउंसिलिंग सेमीनार महाविद्यालय के समय अनुसार आयोजित किए जावेंगे अतः जिले एवं विकासखंडों के महाविद्यालयीन छात्र/छात्राऐं इस कैरियर काउंसिलिंग सेमीनार में उपस्थित रहकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु ऑटोमोटिव स्किल के प्राचार्य मो.नं.-9755571033 एवं इंडसइंड बैंकिंग अकादमी के सेंटर काउंसलर श्री पंकज मलिक के मोबाईल नम्बर-8358871984 पर प्राप्त की जा सकती है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com