-->

Breaking News

राहतगढ़ में 30 गायें मृत अवस्था में मिली, राष्ट्रीय गौ सेवा संघ ने किया थाने का घेराव


धर्म रक्षा संगठन ने दोषियों पर कार्रवाई के लिए एसपी से की मुलाकात

सागर : सोमवार को धर्म रक्षा संगठन ने राहतगढ़ ढाका बस्ती के पास 30 मृत गायों को गंभीर स्थिति में देखा। जिसकी सूचना तत्काल राहतगढ़ थाने में दी। ज्ञात हो कि पिछले मंगलवार को धर्मरक्षा संगठन ने पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ला को गौ हत्या व गौ तस्करी को रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में स्पष्ट बताया कि ईद आने को है जिससे जिले में कही भी, कभी भी गौ हत्या हो सकती है, विशेष रूप  से राहतगढ़ में। किंतु पुलिस प्रशासन की सुस्ती का नतीजा आज यह निकला कि राहतगढ़ की ढाका बस्ती क्षेत्र में 30 गाय मृत अवस्था में पाई गई। धर्म रक्षा संगठन अध्यक्ष सूरज सोनी ने प्रेस को बताया कि गाय कटने की सूचना पहले से ही राहतगढ़ टीआई को दे दी गई थी किंतु उन्होंने बात को गंभीरता से नहीं लिया और गौ वंश हत्या का परिणाम आज सामने है। गौ हत्या के विरोध ने धर्म रक्षा संगठन ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर राहतगढ़ टीआई को हटाने और दोषी कसाईयों पर कार्रवाई करने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर धर्म रक्षा संगठन आंदोलन करेगा। मांग का समर्थन जिला मंत्री मदन ठाकुर, नगर उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, देवेन्द्र वर्मा, रानू यादव सहित सैकड़ों धर्मरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया है।

राष्ट्रीय गौ सेवा संघ ने राहतगढ़ में हुई गायों की नृशंस हत्या के विरोध में सोमवार को राहतगढ़ थाने का घेराव किया तथा थाना प्रभारी से आरोपियों को जल्द ही पकड़ने की मांग की। आरोपियों को न पकड़ने जाने पर गौ सेवा संघ ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, संघठन मंत्री सोनू उपाध्याय, प.विपिन बिहारी साथी, केके तिवारी, हरिओम बाबा,उभय मिश्रा, निशांत दीक्षित, गोलू यादव, थानसिंगराज, दीपेश दुबे आदि संगठन के सदस्य मौजूद थे। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com