-->

देश के नक्सल प्रभावित 35 जिलों के लिए कैबिनेट ने विशेष पैकेज को दी मंजूरी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने देश के 35 सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिलों के लिए तीन हजार करोड़ रुपये का विशेष पैकेज मंजूर किया है. इस राशि से संबंधित जिलों में राज्य सरकारों को सुरक्षा और विकास गतिविधियों को बढ़ाने में मदद मिलेगी. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों को भी इसका लाभ मिलेगा.

यह राशि विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत मंजूर की गई है. इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित छत्तीसगढ़ सरकार में वनमंत्री और नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के विधायक महेश गागड़ा और आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री केदार कश्यप ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है.

मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि वाम उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित जिलों के लिए विशेष केंद्रीय सहायता की जरूरत महसूस हो रही थी. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह खुद केंद्र सरकार के स्तर पर इसके लिए लगातार पहल कर रहे थे. केंद्र की ओर से एक बड़ी राशि मंजूर करने के बाद अब इन जिलों के सामाजिक आर्थिक विकास में और भी तेजी आएगी.

इस पर मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि दक्षिण बस्तर में बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा नक्सल समस्या से काफी प्रभावित हैं, जहां मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए कई परियोजनाएं शुरू की गई हैं.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com