आधा किमी बिना इंजन दौड़ती रही शिवगंगा एक्सप्रेस, 44 KM के बीच 3 बार टूटी कपलिंग
इलाहाबाद : इलाहाबाद में रेलवे की एक और बड़ी लापरवाही सामने आयी है. दिल्ली से मंडुवाडीह जा रही ट्रेन नम्बर 12560 शिवगंगा एक्सप्रेस की कपलिंग आज पचास किलोमीटर के अंदर दो बार खुल गई. ट्रेन की कपलिंग खुलने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. जिसकी वजह से ट्रेन की बोगियों को छोड़कर इंजन काफी आगे निकल गया.
कलपिंग खुलने की घटना से यात्रियों में भी हड़कम्प मच गया और ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की भी सांसे थम गईं. पहली बार कपलिंग इलाहाबाद के झूंसी और रामनाथपुर स्टेशनों के बीच खुली. कपलिंग खुलने के बाद ट्रेन काफी देर तक ट्रैक पर खड़ी रही. जिसके बाद रेलकर्मियों ने कपलिंग जोड़कर ट्रेन को आगे रवाना किया.
लेकिन ट्रेन बमुश्किल चालीस से पचास किलोमीटर आगे बढ़ी होगी कि एक बार फिर से ट्रेन की कपलिंग खुल गई. ट्रेन की दोबारा कपलिंग जंगीगंज और ज्ञानपुर स्टेशनों के बीच खुली. जिसके बाद एक बार फिर ट्रेन के यात्रियों में हड़कम्प मचा गया और काफी देर ट्रेन खड़ी रहने बाद कपलिंग जोड़कर आगे के लिए रवाना की जा सकी.
बता दें कि रेलवे का इलाहाबाद सिटी से मंडुवाडीह स्टेशनों के बीच का सेक्शन पूर्वोत्तर रेलवे के अन्तर्गत आता है. सीपीआरओ पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर संजय यादव ने कहा है कपलिंग खुलने के मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com