-->

Breaking News

पुलिस सुरक्षा के दावों की खुली पोल, मंत्री गौरीशंकर बिसेन के घर में चंदन चोरों का धावा

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लकड़ी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वह वीआईपी जोन में भी सेंधामारी करने में डरते नहीं हैं। ताजा मामला मंत्री के सरकार बंगले से चंदन के पेड़ की कटाई का सामने आया है। कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के बंगले पर लगे चंदन के पेड़ को चोरों ने काटने की आसफल कोशिश की।

राजधानी के सबसे पोश इलाके में बने सरकार बंगले भी अब सुरक्षित नहीं हैं। 74 बंगले इलाके में स्थित कृषि मंत्री का भी बंगला है। कुछ अज्ञात चोरों ने सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को मंत्री के बंगले पर लगे चंदन के पेड़ काटने की कोशिश की। लेकिन चोरों पेड़ की कटाई करने में आसफल हुए। लेकिन जिन पेड़ों को चोरों ने काटने की कोशिश की है उनपर बन कटाई के निशान साफ तौर से दिखाई दे रहे हैं।

मंत्रियों के बंगले पर वीआईपी सुरक्षा देने के दावों की पोल इस पूरे घटनाक्रम से खुलती नजर आ रही है। आपको बतादें कि मंत्री केबंगले पर चार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहती है। लेकिन फिर भी रात को इतनी आसानी से चारे धावा बोलते हैं और उन्हें कोई पुलिसकर्मी पकड़ नहीं पाता ये अपने आप में एक कड़ी चूक है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com