-->

Breaking News

BCCI ने किया ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे का ऐलान


नई दिल्ली : गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। 17 सितंबर से शुरू हो रही घरेलू सीरीज में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के साथ पांच मैच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी।  वनडे सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा जबकि 21 सितंबर को ईडन गार्डंस में दूसरे मैच का आयोजन होगा। सीरीज का तीसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा। 28 सितंबर को बेंगलुरु में चौथा जबकि 1 अक्टूबर को नागपुर में आखिरी वनडे मैच खेले जाएंगे। वहीं टी-20 सीरीज की बात करें तो, सात अक्टूबर को धोनी के होमग्राउंड रांची में पहला मैच खेला जाएगा। कंगारू के खिलाफ दूसरा और तीसरा मैच गुवाहाटी और हैदराबाद में क्रमशः 10 और 13 अक्टबूर को होगा।

न्यूजीलैंड का भारत दौरा :
भारत दौरे पर न्यूजीलैंड टीम सिर्फ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत अपने अभियान की शुरुआत मुंबई में 22 अक्टूबर को वनडे मैच से करेगी। 25 अक्टूबर को पुणे में दूसरा वनडे जबकि तीसरा वनडे कानपुर में 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। 1 नवंबर को भारत दिल्ली में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टी-20 मैच खेलेगी। चार नवंबर को राजकोट में दूसरा टी-20 मैच जबकि सात नवंबर को तिरुवनंतपुरम में तीसरा मैच खेला जाएगा। इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम मुंबई में 17 और 19 अक्टूबर को दो अभ्यास मैच भी खेलेगी।

बता दें, बीसीसीआई ने भारत दौरे पर आ रही न्यूजीलैंड-ए टीम के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड-ए टीम 23 से 26 सितम्बर तक इंडिया-ए के खिलाफ पहला टेस्ट मैच विजयवाड़ा में और दूसरा टेस्ट मैच इसी स्थल पर 30 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक खेलेगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com