-->

Breaking News

आंगनवाड़ी पर चावल में निकलीं इल्लियां

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना। शहर में सैयदपुरा स्थित एक आगनवाड़ी केन्द्र पर वितरित होने वाले भोजन में आज इल्लियां पाई गईं। इसको लेकर उस समय बवाल मच गया,जब मीडियाकर्मी खाना वितरण के दौरान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इल्लियां से युक्त चावलों की फोटो अपने कैमरे में कैद कर ली। बाद में मामला महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों तक पहुंचा। लेकिन उन अधिकारी महाशय ने संबंधित समूह के विरुद्ध कोई कार्यवाही करने की वजाय सिर्फ एक दिन का राशि काटने का कहकर पल्ला झाड़ लिया। मामला कुछ इस तरह है कि गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे शहर के वार्ड क्रमांक 30 सैयदपुरा स्थित एक आगनवाड़ी केन्द्र 41 पर हर दिन की तरह वितरण के लिए भोजन आया, जिसमें कड़ी-चावल शामिल थे। वितरण से पहले जब पके हुए चावल में आगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को इल्लियां नजर आई तो उन्होंने इसकी शिकायत पहले खाना लेकर आए व्यक्ति को दिखाते हुए की और उससे पंचनामे पर हस्ताक्षर भी करा लिए। बाद में इसकी सूचना अपने विभाग के अधिकारी को देने के लिए शहर परियोजना अधिकारी विशाल आनंद श्रीवास्तव को फोन लगाया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। इस दौरान यह खबर मीडिया तक पहुंच गई और मौके पर संवाददाता और कैमरामेन आ धमके। जिन्होंने इल्लीयुक्त चावलों की तसबीर अपने कैमरों में कैद कर ली। घबराई आगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उक्त खाना अपने साथ लेकर शहर परियोजना अधिकारी विशाल आनंद श्रीवास्तव के कार्यालय पहुंच गए। उधर मीडियाकर्मी भी वहां पहुंच गए, जिन्होंने उक्त मामले में शहर परियोजना अधिकारी से चर्चा की। जिस पर उन्होंने कहा कि यह समूह लापरवाही है, कार्यवाही के रुप में चेतावनी देते हुए समूह की एक दिन की राशि काटी जाएगी। अगर इस तरह की लापरवाही की पुनरावृति होती है तो समूह का ठेका रद्द कर दिया जाएगा। वहीं चर्चा है कि आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिका का वेतन नहीं बढऩे के कारण इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं जो आगे भी सामने आने से इनकार नहीं किया जा सकता।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com