एक अक्टूबर को मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
वृद्धजनों के लिए ‘‘सिंगल क्लिक पेंशन वितरण योजना’’ का होगा शुभारंभ, विषय-विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से वृद्धजनों का हेल्थ चेकअप किया जाएगा
अनूपपुर / सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा। इस दिन वृद्धजनों की ‘‘सिंगल क्लिक पेंशन वितरण योजना‘‘ का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना से प्रदेश के सभी वृद्धजनों को एक साथ पेंशन मिलेगी। सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव-सह-आयुक्त श्री अशोक शाह ने बताया कि वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठजनों की वॉक आयोजित की जायेगी। वॉक में शामिल सभी वृद्धजन टोपी एवं टी-शर्ट पहनकर आयोजित करने का सुझाव दिया गया हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विषय-विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से वृद्धजनों का हेल्थ चेकअप किया जाएगा और उन्हें आवश्यक दवाइयाँ निरूशुल्क दी जाएंगी। इस अवसर पर जिलों में वृद्धजनों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। समारोह में एक सौ वर्ष की आयु के वृद्धजन को शतायु सम्मान एवं विशिष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा, शिक्षा, समाज-सेवा के क्षेत्र में 80 वर्ष आयु के वृद्धजन को विशिष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इन वृद्धजनों को शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com