अटल ज्योति योजना अटक ज्योति योजना बनी कई ग्रामीण अचलो में महीनो से नही बिजली ग्रामीण जन बिजली न होने से परेषान
अटल ज्योति योजना अटक ज्योति योजना बनी
कई ग्रामीण अचलो में महीनो से नही बिजली
ग्रामीण जन बिजली न होने से परेषान
अनूपपुर/कोतमा /
ग्रामीण अचलो मे विकास करने के लाख दावे करती हो केन्द्र सरकार व राज्य सरकार वह सब दावे खोखले नजर आतें है ग्रामीण अंचलो में 68 वर्श बाद भी बिजली नही पहुच सकी कही खम्भे गढ गये है किन्तु बिजली के तार घरो तक नही पहुच सके लोग आज भी अंधेरे पर रात गुजारा कर रहे है पढने लिखने वाले चिमनी के सहारे पढाई लिखाई करने पर मजबूर हो रहे है, बिजली की समस्या ज्यादातर ग्रामीण अंचलो में बनी हुई है और गांव के अतिम छोर तक विकास करने की हुंकार भरी जा रही है, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं प्रषासनिक अमला ग्रामीण अंचलो में बिजली की समस्या को दूर करने की पहल करता हुआ नही दिख रहा है चुनाव के समय हर पार्टी के नेता अपनी सत्ता आने पर ग्रामीणजनो की बिजली की समस्या दूर करने का वादा करते है सत्ता पाने के बाद जीते हुये जनप्रतिनिध ग्रामीण अंचलो में झाकने तक नही जाते है यह बात सच है अटल ज्योति योजना अटक ज्योति योजना बन कर रही है ग्रामीण अंचलो में भी 24 घन्टे बिजली उपलब्ध करायेगी लेकिन 24 घन्टे तो दूर कई गांव में महीनो से बिजली ही नही है तो कई गांवो में आज तक बिजली के तार ही नही बिछ पायेे जिसे लेकर ग्रामीण षिकायत भी संबधित विभाग को किया जाता है लेकिन गांवो की समस्या दूर नही हुई ऐसा ही मामला बदरा जनपद पंचायत के बरताराई के गांव भलवाही का है जहा पर महीनो बीत जाने के बाद भी बिजली नही आई पूर्व सरपंच बुधराज सिंह ने बताया कि भलवाही पर 1 महीने से ट्रास्फरमर खराब हो गया है जिसकी षिकायत बिजली विभाग के अधिकारियो को कई बार किया जा चुका है लेकिन अभी तक ट्रास्फरमर नही लगा जिससे अंधेरे में ही रात गुजारनी पड रही है बताया गया कि भलवाही अनूपपुर जिले के सबसे अतिम छोर पर बसा हुआ है और कुछ ही दूरी से छत्तीसगढ की सीमा भी प्रराम्भ हो जाती है वही बिजली न होने के कारण ग्रामीणो ने नवरात्रि भी अच्छे से नही बना पा रहे है ग्रामीणो ने मांग की है कि भलवाही में नया ट्रास्फरमर लगा कर बिजली चालू कराई जाये।
इनका कहना है।
ट्रास्फंार्मर खराब होने की जानकारी भलवाही के ग्रामीणो ने षिकायत की है लेकिन बिजली बिल जमा न होने के कारण हम वहा पर नया ट्रास्फरमर नही लगा सकते, अगर ग्रामीण कुल बिल का 40 प्रतिषत राषि जमा करा देते है तो बिजली चालू करा दी जायेगी।
ए के पहाणे
इंजीनियर बिजली विभाग बिजुरी
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com