बीमारियों की रोकथाम के लिए करें प्रभावी कार्रवाई: रूपला
रबी के लिए अभी से खाद-बीज के इंतजाम के निर्देश
ग्वालियर : ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री एस एन रूपला ने संयुक्त पंजीयक सहकारिता सहित मार्फेट के जिला प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि रबी फसल तैयारियों के तहत सोसायटियाँ खाद-बीज, कीटनाशक का भण्डारण अभी से सुनिश्चित करें। उन्होंने संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. दीक्षित को निर्देश दिए कि स्वाईन फ्लू, डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिये प्रभावी कार्यवाही हो। प्रतिदिन एंटी लार्वा सर्वे तथा लार्वा विनिष्टीकरण व प्रायरेथ्रम दवा का छिड़काव और फॉकिंग की कार्रवाई संभाग की सभी नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं एवं नगर निगम सुनिश्चित करे। कमिश्नर श्री रूपला बुधवार को मानसभागार में संभागीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कमिश्नर श्री रूपला ने संयुक्त संचालक स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि वे स्वाईन फ्लू, डेंगू व मलेरिया की बीमारी से समुचित उपचार के लिये बनाए गए सेपरेट वार्डों का भी लगातार निरीक्षण करते रहें। इन वार्डों में उपचार के लिये और क्या सुविधायें दी जा सकती हैं, उनकी व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए जनसंपर्क से प्रेसनोट जारी करायें। कमिश्नर ने कहा कि स्वाईन फ्लू व मलेरिया के रोगियों का त्वरित उपचार हो। समय पर जाँच करके मरीज की रिपोर्ट के आधार पर इलाज सुनिश्चित हो।
कमिश्नर ने बैठक में खरीफ फसल के दौरान हुए किसानों के बीमा की समीक्षा करते हुए बीमा कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपडेट जानकारी बैठक में प्रस्तुत करें। महिला-बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि प्राइवेट भवनों में संचालित समस्त आंगनबाड़ियों, शासकीय भवनों में शिफ्ट की जाऐं। ग्वालियर में 283 और दतिया में 255 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है। वे भवन भी निर्धारित समय अवधि में पूर्ण हो जाएँ। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने पुन: निर्देश दिए कि शतप्रतिशत बच्चों के एडमिशन हो जाऐं। कोई भी बच्चा बगैर स्कूल प्रवेश के नहीं रहे। लेबर अधिकारी को निर्देश देते हुए कमिश्नर ने कहा कि प्रत्येक योजना में प्रोग्रेस लायें। जिलों का दौरा करें, इन योजनाओं का स्वरूप बड़ा है। पैसा भी पर्याप्त उपलब्ध है। कमिश्नर ने मौके पर मार्फेट के जिला प्रबंधक को निर्देश दिए कि खाद के पैसे की वसूली पूरी तत्परता के साथ करें। उन्होंने संयुक्त पंजीयक सहकारिता को निर्देश दिए कि वे सोसायटियों से वसूली कराने में पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह 6 करोड़ की वसूली हुई है। उन्होंने कहा कि शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में वसूली जीरो हो जाए। ग्वालियर को भी मार्फेट ने 4 करोड़ 90 लाख का खाद दिया है। यह पैसा भी तत्काल मार्फेट को उपलब्ध करायें।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com