राज्य मंत्री वीरेंद्र खटीक का ग्वालियर में भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
ग्वालियर : केन्द्रीय मंत्रीमण्डल में महिला बाल विकास और अल्पसंख्यक राज्यमंत्री वींरेंद्र खटीक का ग्वालियर में भाजपा नेताओं और खटीक समाज के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। श्री खटीक राजधानी एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचे। यहां स्टेशन पर भाजपाजनों एवं खटीक समाज के लोगों ने पुष्पाहारों से उनका स्वागत किया। यह स्वागत कार्यक्रम खटीक समाज के प्रदेश महामंत्री हरीश मेवाफरोश के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस अवसर पर श्री खटीक ने कहा कि संगठन और पार्टी ने अभी तक जो भी काम मुझे सौंपा है मैंने ईमानदारी से उसको पूरा किया है। अब प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरी जो भूमिका निश्चित की उसे भी ईमानदारी से निर्वहन कर उनकी कसौटी पर खरा उतने का पूरा प्रयास करूंगा। स्वागत करने वालों में भाजपा के जिला महामंत्री कमल माखीजानी सहित बड़ी संख्या में खटीक समाज के लोग एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद प्रभात झा ने भी श्री खटीक से मुलाकात की।
स्वागत करने वालों में भाजपा के जिला महामंत्री कमल माखीजानी ,रमेश चंद्र चक ,प्यारे लाल खटीक ,आदिराम चौहान,मनोज भदकारिया ,भीखम खटीक ,रानू खटीक ,सुरेश पहलवान ,ललित रत्नाकर,संजय खत्री ,संजय खटीक ,सतीश खटीक ,राहुल खटीक,सतीश वंशकार,धर्मेंद्र आर्य आदि शामिल थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com