नेशनल लोक अदालत के प्रचार हेतु वाहन रवाना
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना : जिले में आगामी 9 सितंबर 2017 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए यहां जिला न्यायालय परिसर में जिला न्यायाधीश श्री संजीव दत्ता ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया। इस मौके पर विशेष न्यायाधीश श्री प्रदीप मित्तल, अपर जिला जज श्रीमती निवेदिता मुदगल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रूपम वेदी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री के.के.मिश्रा, श्री कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री अरविन्द श्रीवास्तव, श्री राजीव पटेल, एवं विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा उपस्थित रहे।
नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटीगेशन प्रकरण, निगोशिएविल इंस्टूमेन्ट एक्ट के अंतर्गत चैक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय तथा अन्य प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर निराकरण किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुना द्वारा समस्त पक्षकारों से अपील की गई है कि वे अपने मामलों को लोक अदालत के माध्यम से निराकृत कराकर लोक अदालत का लाभ उठावें।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com