-->

Breaking News

किसानों से चर्चा कर कृषि आय दोगुनी करने का बनाये रोडमैप : ऊर्जा मंत्री पारसचन्द्र जैन


वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
सतना : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पारसचन्द्र जैन ने कहा कि प्रदेशब्यापी ब्लाक स्तरीय सम्मेलन आयोजित किये जाकर किसानो की कृषि आय को दुगनी करने के लिये रोडमैप तैयार करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि किसानो को सिंचाई बिजली अधोसंरचना जैसी सुविधायें और उन्नत खाद बीज जैसी सुविधायें उपलब्ध कराने पर ही कृषि की आय दुगनी की जा सकती है। कृषक सम्मेलनो के माध्यम से किसानो से चर्चा कर रोडमैप तैयार करने की कार्यवाही की जाये। ऊर्जा मंत्री श्री जैन गुरूवार को मझगवां के दीनदयाल शोध संस्थान कृषि विज्ञान केन्द्र में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेशचन्द्र गौतम, डी.आर.आई. के संगठन सचिव अभय महाजन, कलेक्टर नरेश पाल, पुलिस अधीक्षक राजेष हिंगणकर, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, रामदास मिश्रा भी उपस्थित थे।

ऊर्जा मंत्री पारसचन्द्र जैन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा फीडर सेपरेशसन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो मे उपभोक्ताओ को 24 घण्टे बिजली और किसानो को सिंचाई के लिये 8 से 10 घण्टे बिजली अनवरत उपलब्ध कराई जा रही है। भावांतर योजना की चर्चा करते हुये उन्होने कहा कि किसान को फसल बेंचने पर समर्थन मूल्य एवं मॉडल रेट के अनुसार अंतर की राशि किसानो के खाते मे जमा करने की अनुठी योजना मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लागू की गई है। उन्होने कहा कि कृषि आय को दुगनी करने के लिये किसानो को खेती किसानी के साथ-साथ मत्स्यपालन पशुपालन सहित अन्य सहायक गतिविधियो से भी जोडना होगा। इसी प्रकार किसानो से संबंधित ट्रांसफार्मर स्थाई विद्युत कनेक्षन जैसी समस्याओ के लिये अनेक निर्णय कृषि कैबिनेट मे लिये गये है। कार्यक्रम में कलेक्टर नरेश पाल, पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर और कुलपति प्रो. नरेशचन्द्र गौतम, डी.आर.आई. के अभय महाजन ने भी अपने अमूल्य सुझाव दिये। कार्यक्रम का संचालन कृषि वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com