-->

जब भाजपा विधायक ने डीएफओ से कहा-यहीं मारुंगा जूते से...

खंडवा : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की प्रदेश के मंत्री, विधायकों को दी गई संभल कर बोलने की नसीहत बेअसर रही है। सरकार के मंत्री सार्वजानिक मंचों से विवादित टिप्पणी कर रहे हैं वहीं विधायकों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर है। अधिकारियों को अपशब्द कहने से भी नहीं चूक रहे बल्कि जूते मारने की भी धमकी देते नजर आ रहे हैं।

मामला प्रदेश के खंडवा जिले का जहाँ के भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा और वनमंडल अधिकारी एसके सिंह में विवाद हो गया। सभा में विधायक देवेंद्र वर्मा ने तैश में आकर डीएफओ सिंह से जूता मारने की बात कह दी। इसके बाद इतना हंगामा हुआ की बैठक को ही समाप्त करनी पड़ी| इसके बाद डीएफओ ने कोतवाली जाकर एफआईआर करादी।

दरअसल, जिला पंचायत की बैठक में बुधवार को पौधारोपण पर चल रही चर्चा के दौरान विधायक देवेंद्र वर्मा ने वन विभाग द्वारा 300 एकड़ में लगाए गए पौधों की सुरक्षा पर सवाल उठाया। कहा कि पौधे सूख रहे हैं। जानवर खा रहे हैं| चौकीदार तैनात करो, इस पर डीएफओ सिंह ने कहा  पुराने कामों के ही भुगतान नहीं हो पाए हैं। भुगतान नहीं होने पर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत होती है। जवाब देना पड़ता है। रुपए आए बगैर सुरक्षा संभव नहीं है। इस इस पर विधायक वर्मा तैश में आ गए। उन्होंने कुछ डीएफओ से कहा- तुम हद में रहाे, वरना यहीं गिराकर जूते मारूंगा।  डीएफओ ने विधायक से सभ्यता से बात करने के लिए कहा, लेकिन उनका गुस्सा कम नहीं हुआ। बैठक के बाद डीएफओ ने जिला पंचायत सीईओ डॉ. वरदमूर्ति के साथ कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत की।

वही इस मामले में विधायक देवेंद्र वर्मा का कहना है कि मैंने किसी भी तरह की असंसदीय भाषा का उपयोग नहीं किया। आमजन के हित और सरकारी योजनाओं को लेकर सवाल किया था | मैंने पौधों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था। जूता मारने की बात नहीं कही।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com