तेजस के बाद अब महामना एक्सप्रेस में सामान गायब
वड़ोदरा : मुंबई-गोवा के बीच शुरू हुई तेजस एक्सप्रेस के पहले दिन ही यात्री हेडफोन्स को अपने साथ ले गए थे लेकिन अब रेलवे की हाल ही में शुरू की गई नई ट्रेन महामना एक्सप्रेस में भी चोरी की खबर सामने आ रही है.
महामना एक्सप्रेस को वाराणसी-वड़ोदरा के बीच चलती है, पहला सफर कर जब महामना एक्सप्रेस वड़ोदरा पहुंची तो यार्ड में ट्रेन देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए. मिली जानकारी के मुताबिक, पहली ही ट्रिप के बाद ट्रेन से 3 नल, 4 शावर जेट और डिब्बों के बीच में लगे 2 पायदान चोरी हो गए हैं.
इस के अलावा सीटों और टॉयलेट्स की हालत बेहद खराब थी. सीटों पर स्क्रैच के निशान और कुछ शीशे तो मानो टूटने की हालत में थे. महामना एक्सप्रेस की इस हालत पर जब रेलवे अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सब किसने किया इस बात की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जिस भी किसी ने ये किया है उसे निश्चित रुप से उन्हें पब्लिक प्रॉपर्टी की कोई कद्र नहीं है.
वेस्टर्न रेलवे के चीफ पीआरओ रवींद्र भाकर का कहना है कि 'हम पैसेंजर्स को आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग डिब्बों से नल और शावर जेट चुरा कर ले गए.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com