भोपाल की चैपाल में पहुंचे नागरिकों की समस्याओं का त्वरित होगा निराकरण
अशोक शर्मा (भारद्वाज)
बड़ी संख्या में नागरिकों ने व्यक्तिगत एवं समूह के रूप में 93 आवेदन प्रस्तुत किए
भोपाल : महापौर श्री आलोक शर्मा ने सोमवार को महापौर निवास पर आयोजित ‘‘भोपाल की चैपाल’’ में आए नागरिकों द्वारा बताई गई समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। ‘‘भोपाल की चैपाल’’ में पहुंचे एक निजी संस्था के पदाधिकारियों ने हरियाणा के गुरू ग्राम रियान इंटरनेशनल स्कूल में हुई 07 साल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या को लेकर अभिभावकों द्वारा राजधानी के स्कूलों में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की। जिस पर महापौर श्री आलोक शर्मा ने तत्काल जिला कलेक्टर श्री सुदाम खाडे़ से मोबाईल पर चर्चा कर राजधानी के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों द्वारा व्यक्त की गई चिंता से अवगत कराते हुए उक्त प्रतिनिधि मंडल से चर्चा हेतु समय प्रदान करने का आग्रह किया। जिला कलेक्टर ने उक्त प्रतिनिधि मंडल को चर्चा हेतु 01.00 बजे का समय दिया। महापौर श्री शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह आने वाले समय में शीघ्र ही स्कूलों के प्राचार्यों और अभिभावकों के साथ बैठकर स्कूल प्रबंधन से स्कूलों के कैंपस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराने की कार्य योजना बनाकर तथा स्कूलों की देख-रेख के लिए बनाई गई समितियों की नियमित बैठक कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। ‘‘भोपाल की चैपाल’’ में कोहेफिजा एवं भोपाल मेमोरियल अस्पताल के समीप अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर महापौर श्री आलोक शर्मा ने तत्काल उक्त दोनों स्थानों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से पहुंचे नागरिकों ने 93 आवेदन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रभारी निगम आयुक्त श्री व्ही.के चतुर्वेदी, अपर आयुक्त श्रीमती मलिका निगम नागर, श्री एम.पी. सिंह, श्री प्रदीप जैन, उपायुक्त श्रीमती सुधा भार्गव, श्री हरीश गुप्ता, श्री बी.डी. भुमरकर सहित अन्य पार्षदगण और नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
महापौर निवास पर आयोजित भोपाल की चैपाल में पहुंचे नागरिकों की समस्याओं को जानने बाबत् महापौर श्री आलोक शर्मा ने सीधा संवाद किया इस दौरान संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ के श्री वासुदेव वाधवानी ने वनट्री हिल का मजार रोड एवं हनुमान मंदिर रोड बनवाने, श्री जाहिद गौरी ने जनहित की समस्याओं के निराकरण की मांग की, मो. हनीफ खान ने मस्जिद इकरा के सामने की सड़क बनवाने, श्रीमती पूजा चैहान ने झुग्गी तोड़े जाने पर मकान आवंटित न होने, श्री बबलू रजक ने इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने, श्री आर.बी. शर्मा ने गार्डन एवं सीवेज की समस्या का निराकरण कराने, श्री प्रकाश सिंह चैहान ने नाली निर्माण में विलम्ब होने, श्री सिद्धार्थ इंगले ने सर्वे सूची में असली हकदार का नाम जोड़कर आवास आवंटन करने, डाॅ. बी.एल. प्रजापति ने पड़ोसी द्वारा मकानों के बीच गंदे पानी की निकासी एवं अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की, श्री रामगुलाम शर्मा ने शौचालय बनवाने हेतु आवेदन किया, श्री नरेन्द्र कुमार चैहान ने सड़क एवं नाली बनवाने तथा अतिक्रमण हटाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया, श्री अजय मिश्रा ने सड़क बनवाने, श्री राकेश मेहरा ने नाले की समस्या के निराकरण के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया, श्री राजेन्द्र शर्मा ने सड़क निर्माण एवं नर्मदा जल कनेक्शन प्रदान करने, पार्षद श्रीमती ऊषा चुरेन्द्र ने वार्ड कार्यालय एवं दरोगा शेड निर्माण कराने, ब्रदर एलेक्स के पदाधिकारियों ने जनभागीदारी से सड़क निर्माण कराए जाने, समाजसेवी कल्लू भाई ने वार्ड क्र. 09 में जलभराव की समस्या, श्री भरत पासवानी ने बिना सर्वे की झुग्गी हटाने तथा मकान आवंटित न होने, श्री आर.पी. तिवारी ने पुलिस हाउसिंग सोसायटी प्रियंका नगर कोलार रोड में 02 पार्क की फेंसिंग कराने, श्री हरीश ने खजूरीकला स्थित शिव लोक कालोनी को रायसेन रोड से जोड़ने, श्री मिश्रीलाल राजपूत ने गति अवरोधक और नाली निर्माण, रचना विहार के रहवासियों ने मिल्क बूथ के लिए अनुमति प्रदान करने, श्री रामकृपाल ने राहुल नगर में अवैध रूप से बकरी पालन कर गंदगी फैलाने की शिकायत की जबकि श्री गोपाल यादव ने प्लेट फार्म नंबर 06 के बाहर से हटाए गए दुकानदारों को अन्यत्र दुकान आवंटित करने, श्री अजय पाटीदार ने बी.आर.टी.एस. प्रभारी द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी उपलब्ध न कराने, श्री संतोष सूर्यवंशी ने टीला जमालपुरा में मोबाईल टाॅवर न लगाए जाने, श्री मनोज त्रिपाठी ने अवैध निर्माण हटाने, श्री अखलेश जैन ने सीवेज लाईन चैक होने और श्री अर्जुन कुमार ने सड़क बनवाने हेतु महापौर श्री आलोक शर्मा से चर्चा की एवं आवेदन पत्र सौंपे। महापौर श्री शर्मा ने ‘‘भोपाल की चैपाल’’ में आए नागरिकों की समस्याओं के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की और शिकायतों/समस्याओं का समुचित निराकरण सुनिश्चित करने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
खबरें पढ़िए हिंदी में मध्य प्रदेश से (MP News in Hindi) एमपी ऑनलाइन न्यूज़ (Mp online news) के साथ| मध्य प्रदेश के राज्य से ताज़ा खबरें हिदी में (Hindi News) सबसे तेज़ अपने मोबाइल पर पढने के लिए डाउनलोड करिए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ का न्यूज़ Apps (Mp online news).लगातार फेसबुक में अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज क्लिक करें यहाँ एवं ट्विटर में भी फॉलो कर सकते है आप हमें क्लिक करें यहाँ
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com