-->

Breaking News

वंशवाद पर अमित शाह का राहुल पर कटाक्ष,कहा- वंशवाद कांग्रेस की खासियत


देहरादून : वंशवाद को लेकर भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. भारत में वंशवाद पर राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए शाह ने कहा कि यह देश की नहीं बल्कि विशेष रुप से कांग्रेस की खासियत है. उन्होंने कहा कि भाजपा देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें आतंरिक लोकतंत्र है.

शाह ने बीती रात बुद्धिजीवियों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वंशवाद कांग्रेस की खासियत है. इसे देश पर नहीं थोपिए राहुल जी... बुद्धिजीवियों को 'भाजपा राजनीति में क्यों है' विषय पर संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा अन्य राजनीतिक दलों से बिलकुल अलग है, जो परिवारवाद पर नहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर चलती है.

अपने संबोधन के दौरान शाह ने जनसंघ के जन्म से लेकर भाजपा के मौजूदा सफर तक प्रकाश डाला. उन्होंने भाजपा के तीन बिंदु यानि पार्टी के भीतर लोकतंत्र, पार्टी के सिद्धांत और भाजपा सरकार के शासन करने के तरीकों की सिलसिलेवार जानकारी दी बुद्धिजीवियों को दी.

शाह ने कहा कि देश की 1650 पार्टियों में केवल भाजपा व कम्युनिस्ट पार्टी में लोकतंत्र शेष है. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा कि सबको जानकारी है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होगा, लेकिन कोई यह नहीं कह सकता कि भाजपा का अगला अध्यक्ष कौन होगा ? उन्होंने कहा कि भाजपा क्षमतावान कार्यकर्ताओं को पूरा मौका देती है जो पार्टियां वंशवाद से उपर उठी हैं, वही देश का कल्याण कर सकती हैं.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com