राहुल का मोदी सरकार पर हमला, बोले- 'देश में हो रही है ध्रुवीकरण की राजनीति'
न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूजर्सी की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में छात्रों से बातचीत करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारत में ध्रुवीकरण की राजनीति हो रही है, जो इस वक्त की सबसे बड़ी समस्या है.
राहुल गांधी ने कहा, ‘’मुझे लगता है कि इस वक्त भारत में ध्रुवीकरण की राजनीति सबसे बड़ी समस्या है. जब आप एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा कर देते हैं. उन्होंने कहा, ‘’देश में बड़ी संख्या में आदिवासी आज के राजनीतिक दृष्टिकोण से सहमत नहीं हैं.’’
राहुल ने आगे कहा, ‘’कई राज्य भी इस तरह के एजेंडे के विरोध में हैं. अल्पसंख्यक भी खुद को इस माहौल में अलग पाते हैं. जो बेहद खतरनाक है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत की वर्तमान सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी पर्याप्त बजट नहीं दे पा रही है.
इसी कार्यक्रम में राहुल ने भारत और चीन के रिश्तों पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘’भारत और चीन के प्रदर्शन से यह निर्धारित होगा कि दुनिया आधारभूत रूप से किस तरह नया रूप लेगी.’’ राहुल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ‘‘गहरा तालमेल’’ है.
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘‘बड़ी संख्या में दो तरह का प्रवास हो रहा है, पहला पूरी तरह स्वतंत्र है और दूसरा पूर्णत: नियंत्रित. प्रशासन का ताना बाना इससे अलग-अलग तरीके से निपटता है. भारत और चीन दो बड़े देश हैं जो खेती करने वाले देशों से आधुनिक शहरी मॉडल देश बन रहे हैं और यह विश्व जनसंख्या का बड़ा हिस्सा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘कैसे ये दोनों देश मूल रूप से दुनिया को नया आकार देने जा रहे हैं. मुझे यह नहीं कहना कि चीन लोकतांत्रिक है या नहीं. उन्होंने अपना रास्ता चुना है और हमने अपना रास्ता चुना है.’’
गांधी ने कहा, ‘‘दुनिया के दो सबसे बड़ी आबादी वाले देशों के बीच सहयोग और प्रतिस्पर्धा है. हमें यह देखना है कि कैसे हम रोजगार लाएं. असल में हमें चीन से मुकाबला करना है.’’ उन्होंने कहा कि भारत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com