शहर के बीचो बीच करोड़ों रुपये की नजूल भूमि गायब, कलेक्टर से जांच की मांग
होशंगाबाद : नजूल विभाग के अफसरों की मनमानी से होशंगाबाद नगर के मध्य करोड़ों रूपये मूल्य की 25 हजार 690 वर्गफिट खुली नजूल भूमि को अवैध रूप से ठिकाने लगाने का पता चला है। उक्त सम्पत्ति किसने किसे खुर्द-बुर्द की, अभी किसके नाम पर है आदि की जानकारी नजूल विभाग के पास नहीं है, उल्टे जहाॅ आलीशान मकान और बिल्डिगें बनी है, उस भूमि को नजूल विभाग आज भी अपने रिकार्ड में रिक्त प्लाट बताकर गुमराह कर रहा है। नजूल विभाग के रिकार्ड के अनुसार जब यहाॅ खुली भूमि है तब वह कहाॅ गायब हो गयी, यह अनुसंधान का विषय है जिसकी जाॅच हेतु नागरिक अधिकार जनसमस्या निराकरण समिति ने होशंगाबाद कलेक्टर को पत्र लेकर गायब सीमाचिन्हों से नप्ती कराना एक चुनौती बतलाते हुये नप्ती की माॅग की है।
नागरिक अधिकार जनसमस्या निराकरण समिति के अध्यक्ष आत्माराम यादव में नजूल विभाग से जब शहर के बीचोबीच नयेजयस्तम्भ चैक से होते हुये अर्जुन काम्पलेक्स के सामने कुम्हार गली के नाले से होते हुये एडव्होकेट शंकरसिंह ठाकुर की धर्मशाला तक के नजूल शीट नं.20 प्लाट नं.239 की 3115 वर्गफिट एवं प्लाट नं. 241/1 की 22,575 वर्गफिट की खुली जगह (कुल 25,690 वर्गफिट) की जानकारी चाही तो नजूल के खसरे रिकार्ड व नक्शे में उक्त दोनों प्लाट पर उक्त भूमि को रिक्त बतलाया जबकि उक्त दोनों प्लाटों पर कोई भी भूमि रिक्त नहीं है और वहाॅ व्यवसायिक एवं आवासीय परिसर व दुकानों का जंजाल खड़ा है। नजूल विभाग जिसे अपने रिकार्ड में सालों से और वर्तमान में भी खुली भूमि बताता आ रहा है उसपर कब किसे,किस प्रकार प्लाटों का हस्तान्तरण , नामान्तरण एवं निर्माण किया गया, यह यक्षप्रष्न अपने आप में नजूल विभाग द्वारा रिकार्ड का सही संधारण न करने से पूरे विभाग को संदेह के कटघरे में खड़ा किये हुये है।
यादव के अनुसार अगर उक्त प्लाटों के अलावा नगर में नजूल रिकार्ड मंें अन्य सभी नजूल शीटों पर रिक्त बतलाये गये प्लाटों की जाॅच की जाये तो कई चैकाने वाले तथ्य उजागर होगे और वहाॅ रिक्त प्लाट की जगह निर्माण मिलेगा। यह एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार होगा जिसमें नजूल विभाग के कई राजस्व निरीक्षक, पटवारी, सहित नजूल कलेक्टर एवं कर्मचारियों पर आॅच आयेगी। नागरिक अधिकार जनसमस्या निराकरण समिति के अध्यक्ष ने स्थानीय सतरास्ते से नर्मदाघाट तक के मुख्य बाजार क्षैत्र एवं उसमें आने वाले रहवासी क्ष्ैात्र सहित जिला चिकित्सालय अस्पताल से मंगलवारा घाट तक मोहल्ले एवं बाजार क्षैत्र में नजूल भूमि पर किये गये अतिक्रमण के रहते प्रमुख मार्गो की दुकानें सड़क पर होने से वे सकरी हो गयी है और खसरे में नामांकित/दर्ज नजूल भूमि व पटटे पर प्राप्त भूमि के क्षैत्रफल से दुगुनी भूमि पर लोगों द्वारा पक्के निर्माण होने से अतिक्रमण विस्फोटक रूप ले चुका है, जिसमें अगर अतिक्रमण हटाने की मंशा से कार्यवाही की जाये तो यह शहरी क्षैत्र खण्डहर में बदल सकता है, बशर्ते अतिक्रमण हटने से बाजार क्षैत्र में दबाव कम होगा और आये दिन यातायात जैसी समस्याओं से भी मुक्ति मिल सकेगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com