संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश, क्षेत्र में सनसनी का माहौल
एमपी ऑनलाइन न्यूज़
बिरसिंहपुर पाली : पाली थाना क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक एक सुखा टोला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की औंधे मुह लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है। बताया गया है कि मृतिका पूनिया बाई पिता भोन्दू बैगा उम्र 40 साल का विवाह भिम्माडोंगरी गांव में हुआ था लेकिन किन्ही परिस्थितियों की बजह से वह ससुराल से वापस आकर यही डोंगरिया टोला में मकान बनाकर रहने लगी थी। बताया गया है कि मुन्ना सोनी नामक युवक उसे यहाँ वहाँ लेकर घूमते भी देखा जाता था जिसकी आज संदिग्ध हालत में मोहल्ले में लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक जब आज कुछ लोगो ने यह लाश देखी तो उसके भाई समय लाल को इस बात की जानकारी से अवगत कराया तब उसने थाना में घटने की जानकारी देकर किसी भी तरह की कार्यवाही नही करने का पुलिस से आग्रह किया। चर्चा से मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका पूनिया बाई डोंगरिया टोला में एक मकान बना कर अकेली रहती थी जिसका मोहल्ले में किसी से कोई विवाद भी नही था। यह घटना कैसे हुई इस बात को लेकर सुखा टोला में तरह तरह की चर्चाओ का दौर जारी है। इस संबंध में मृतिका के भाई समय लाल का कहना था कि उसे यह नही मालूम की उसका दिनचर्या कैसा था जीवकोपार्जन कैसे होता था घटना की जानकारी सुबह मिलने पर वह थाना में सुचना दर्ज करा दिया था।
इनका कहना है
मृतिका के भाई ने घटना की सुचना दर्ज कराकर यह आग्रह किया कि इस मामले में वह किसी भी तरह की कार्यवाही नही चाहता जिससे मामले में कोई कार्यवाही नही की गई। मृतिका के भाई ने यह बात बताई थी कि उसे मिर्गी आती थी हो सकता है कि वह इसी रोग के कारण मृत हुई है।
आर के बैश थाना प्रभारी पाली
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com