सहायक संचालक सुनील कमल सेवानिवृत्त हुए
रीवा : जनसम्पर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक श्री सुनील कमल आज अपनी शासकीय सेवा की अधिवार्षिकी पूर्ण कर सेवा निवृत्त हो गये। इस अवसर पर संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय में उन्हें शाल श्री फल व अभिनंदन पत्र सौंपकर भावभीनी विदाई दी गयी।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में संयुक्त संचालक अतुल खरे ने कहा कि श्री सुनील कमल में वास्तविक पी.आर.ओ. के गुण थे। उन्होंने शासन प्रशासन की योजनाओं व कार्यक्रमों को प्रचारित प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। श्री कमल ने प्रशासन व पत्रकारों के बीच सेतु का कार्य किया। जिसके कारण उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जायेगा। श्री खरे ने श्री कमल के स्वस्थ्य जीवन की कामना की।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में श्री सुनील कमल ने कहा कि उन्हें विभाग व रीवा कार्यालय से अपार स्नेह व सहयोग मिला जिसके लिये वह ऋणी रहेंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बिताये अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने अनुभव देने हेतु तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर डॉ. शिवप्रसन्न शुक्ल, रामलाल पाल, शिशु कुमार त्रिपाठी, रामानुज वर्मा, अरूण वर्मा, अखिलेश कुशवाहा, बुद्धसेन त्रिपाठी, कामता प्रसाद, बब्बूलाल पनिका, राजू कोल, श्रवण श्रीवास्तव, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, रामदीन, पिंटू कोल, निशांत पटेल उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com