-->

Breaking News

जहां फसलें खराब हुईं, वहां शुरू करें सर्वे: CM शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अल्प बारिश के चलते खराब हुईं फसलों के नुकसान का सर्वे कराने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने आज राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में अफसरों से कहा कि जहां से ज्यादा शिकायत आ रही हैं, वहां नुकसान का सर्वे कराने के लिए राजस्व विभाग की टीम तैनात करें। इस काम में लेटलतीफी नहीं होनी चाहिए। साथ ही कहा कि नुकसान को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी होना चाहिए, जिससे मैदानी अमले को कोर्ठ कठिनाई न हो। मुख्यमंत्री आज मंत्रालय में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे।

मुख्यमंत्री ने लंबित प्रकरणों की पेंडेंसी का भी फीडबैक लिया। अधिकारियों ने मांग प्रस्ताव मुख्यमंत्री के सामने रखे तो उन्होंने कहा कि पहले ये बताएं के अभी तक पेंडेंसी की स्थिति क्या है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो समय-सीमा तय की है, उसके अनुसार निराकरण हो जाना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कई जिलों में सूखे से ज्यादा नुकसान हुआ है। दौरे पर उन्हें भी किसानों ने समस्या बताई है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com