-->

Breaking News

अपनी वापसी को लेकर रैना ने दिया बड़ा बयान कहा...


भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज सुरेश ने आखिरकार टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर बयान दिया है। द इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रैना ने कहा कि वह खुद परिश्रम करने से कभी पीछे नहीं हटते और खेल के प्रति उनका लगाव और मेहनत एक दिन रंग जरुर लाएगी।  रैना ने कहा, “मुझे किसी और के सामने खुद को साबित करने की कोई जरूरत नहीं है। जब मैने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो सोशल मीडिया नहीं था, केवल आपका प्रदर्शन आपके लिए बोलता था।'

मेरी सोच साफ है, आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसो, परसो नहीं को नरसो, मुझे जो चाहिए वो मैं लेकर रहूंगा। वो भी केवल अपनी मेहनत के दम पर, मुझे मेहनत करना पसंद है। ये मेरा पैशन है, अगर मौका मिले तो छोड़ना नहीं है।”

इंटरव्यू के दौरान रैना ने बताया कि मुश्किल के दौर में कैसे सचिन तेंदुलकर ने उनकी मदद की और जब वह परेशान थे तो वह सचिन के साथ समय बिताने मुंबई चले गए थे। इस दौरान सचिन ने रैना को तकीनिकि रुप से अपने खेल में सुधार लाने के कई टिप्स दिए। रैना ने इस बारे में कहा, “सचिन पाजी तकनीकि रूप से सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं, उनकी बताई चीजें अहम होती हैं।” श्

रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम में रैना का चयन ना होने पर खबरें आ रही थी कि वह यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे, इसी वजह से उन्हें टीम में नहीं लिया गया। रैना ने इन सभी खबरों को अफवाह बताते हुए नकार दिया। रैना ने कहा, “ये सब मीडिया की बनाई बाते हैं, अगर मैं किसी टेस्ट में फेल होता तो बोर्ड और ट्रेनर मुझे बताते।

बता दें कि रैना इनदिनों बुची बाबू स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की अगुवाई कर रहें हैं और उनकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। लेकिन रैना अबतक इस टूर्नामेंट में कुछ कमाल नहीं दिखा सकें हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com