-->

Breaking News

कलेक्टर के आदेश पर ग्रामीण बैंक में ताला लगाने पहुँचे राजस्व अधिकारी

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ 
बिरसिंहपुर पाली : नगर में संचालित मध्यप्रदेश सेंट्रल ग्रामीण बैंक प्रबंधन द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ का सही तरीके से क्रियान्वयन नही किये जाने की जानकारी पर जिले के कलेक्टर माल सिंह के आदेश पर पाली राजस्व अमला 31 अगस्त की शाम बैंक में ताला लगाने पहुच गया लेकिन जब बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा एक सप्ताह के भीतर पूर्ण व्यवस्था बनाकर सही तरीके से बैंक संचालित किये जाने का अनुरोध किया गया तब राजस्व विभाग की टीम ने कड़े निर्देश देकर एक सप्ताह का मौका प्रदान कर व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश दिए। उक्त कार्यवाही में एसडीएम साधना सिंह सिंगराम तहसीलदार आर बी देवांगन एसडीओपी अरविन्द श्रीवास्तव सहित राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। एसडीएम साधना सिंह ने बताया कि कथित बैंक के प्रबन्धक बीते फ़रवरी माह 2017 से बैंक नही आ रहे है जिससे बैंक के हितग्राहियो को परेशानी उठानी पड़ रही है। एसडीएम ने बताया कि शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ के चिन्हित हितग्राहियो को इस बैंक से लाभ नही मिल पा रहा है। बताया गया है कि इस बैंक में मनरेगा जनधन के 3 हजार 8 सौ 41 पेंशन योजना के 2 सौ बचत खाता 5 हजार 8 सौ 19 खाते संचालित है उसके बावजूद लापरवाही बरती गई है। एसडीएम ने बताया कि यदि सात दिवस के भीतर उक्त बैंक प्रबंधन द्वारा सभी व्यवस्था बनाकर बैंक का सही तरीके से संचालन नही किया जाता है तो यहाँ ताला लगाकर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com