सड़क बिजली पानी अभाव से जूझ रहे वार्डवासियों को नपा अध्यक्ष और सीएमओ ने दिया कार्यवाही का भरोसा
एमपी ऑनलाइन न्यूज़
बिरसिंहपुर पाली : मध्यप्रदेश सरकार आम जनता को सड़क बिजली पानी जैसी मुलभूत सुविधा मुहैया कराने को लेकर लाख दावे करते नजर आती है लेकिन धरातल पर जिम्मेदारों की लापरवाही से यह लाभ आज भी कई शहरी क्षेत्र में लोगो को नही मिल पा रहा। ताजा मामला पाली नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 5 डोंगरिया टोला से सामने आया है जहाँ उक्त वार्ड में रहने वाले लोगो को सड़क बिजली पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने बताया कि हमारे वार्ड में नल हैण्डपम्प की व्यवस्था न होने से पेयजल व निस्तार के लिए पानी की किल्लत है। नगर पालिका के द्वारा टेंकर से पानी सप्लाई कराया जाता है लेकिन टेंकर आने का समय निर्धारित नही है जिससे हम नाला आदि से पानी की व्यवस्था करते रहते है ऐसी स्थिति में हम लोगो का काम धंधा भी प्रभावित होता है। बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा एक टेंकर लगाया गया है जिससे पुरे पेयजल संकट वाले इलाके में पानी सप्लाई की जाती है। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में सड़क की समस्या होने से आवागमन प्रभावित होता है छोटे छोटे बच्चे विद्यालय पढ़ने आते है जो सड़क में तलाबनुमा गड्ढे होने से भीग जाते है साथ ही इस मोहल्ले से आवागमन करने वाले राहगीर भी प्रभावित है इस ओर जिम्मेदारों का ध्यान नही है। डोंगरिया टोला बस्ती के लोगो ने बताया कि वार्ड में बिजली की पूरी व्यवस्था न होने से कई घरो में अव्यवस्था का माहौल है। कई बार मौखिक शिकायत के बाद जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्यवाही न होने से समस्या का हल नही हो पा रहा। वार्ड 5 के डोंगरिया टोला के रहवासियो ने तत्सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही कर राहत प्रदान करने की मांग की है।
परिषद गठित होते ही होगा विकास
इस मामले में जब नगर पालिका अध्यक्ष उषा कोल से बात की गई तो उनका कहना था कि अभी मैं चुनाव जीत कर आई हूँ परिषद का गठन नही हुआ है जैसे ही यह प्रक्रिया पूर्ण होगी इस वार्ड सहित सारे वार्डो का रुका हुआ विकाश कार्य पूरा कराया जायेगा। नगर का विकास करना मेरा मुख्य लक्ष्य है।
जल्द होगी पहल
नगर पालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटले से जब उक्त समस्या को अवगत कराकर बात की गई तो उनका कहना था कि वार्ड 5 के डोंगरिया टोला में टेंकर से पानी सप्लाई कराया जाता है सड़क के लिए परिषद बनते ही पहल की जायेगी। बिजली व्यवस्था के लिए पोल लगवाये गए है जहाँ नही है जल्द विधुत विस्तार वयवस्था कराई जायेगी और सड़क बिजली पानी की समस्या से वार्डवासियों को निजात दिलाया जायेगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com