-->

Breaking News

वृद्धजनों के लिए श्रवण कुमार की भूमिका निभा रही है प्रदेश सरकार: मंत्री शेजवार


रायसेन। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के 5 वर्ष पूर्ण होने पर जिला मुख्यालय रायसेन स्थित स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से लाभान्वित तीर्थयात्रियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का शुभारंभ वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार ने किया। अब तक इस यात्रा में रायसेन जिले के 13 हजार 900 तीर्थ यात्रियों ने 93 तीर्थ स्थलों की यात्राएं की हैं। 

वन मंत्री डॉ शेजवार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा सभी धर्मो के तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रियों के अनुभव सुनने के बाद यह कहा जा सकता है कि जिस उद्देश्य को लेकर तीर्थ दर्शन यात्रा प्रारंभ की गई, उसमें यह योजना सफल रही। उन्होंने तीर्थ यात्रा के दौरान अनेक तीर्थ यात्रियों के अनुभवों का उल्लेख करते हुए कहा कि तीर्थ यात्रा से जो तृप्ति प्राप्त हुई है, उसका वर्णन करना मुश्किल है। सभी तीर्थ यात्रियों ने मुक्तकंठ से इस तीर्थ यात्रा योजना की सराहना की। 

वन मंत्री डॉ शेजवार ने कहा कि इस योजना में प्रस्थान से लेकर तीर्थ स्थल, तीर्थ स्थल क्षेत्र में भ्रमण तथा घर वापसी तक सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए इस तरह व्यवस्थाएं की गई, ताकि किसी भी यात्री को कोई कष्ठ न हो। उन्होंने कहा कि यह तीर्थ यात्राएं वीआईपी तीर्थ यात्राओं की तरह ही होती है। उन्होंने कहा कि रेल्वे द्वारा इन यात्राओं के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की जाती हैं, जिसमें तीर्थ यात्रियों के चाय, नाश्ते भोजन से लेकर सभी आवश्यक चीजों का पूरा ध्यान रखा जाता है। वन मंत्री डॉ शेजवार ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा कराकर श्रवण कुमार की भूमिका निभाई है। वन मंत्री डॉ शेजवार ने इस दौरान कई तीर्थ यात्रियों से यात्रा के संबंध में उनके अनुभव सुनें। 

कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार द्वारा समुचित व्यवस्था की जाती है। तीर्थ यात्रियों को सूचना देने से लेकर यात्रा कराने तक के लिए शासकीय अधिकारी, कर्मचारी नियुक्त किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की यह इच्छा होती है कि पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति के बाद वह तीर्थ यात्रा करे लेकिन कई बार अभावों एवं अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण नहीं कर पाते। ऐसे वृद्धजनों को सरकार तीर्थ यात्रा करा रही है। श्रीमती वालिम्बे ने कहा कि प्रदेश सरकार वृद्धजनों का तीर्थ दर्शन का सपना साकार कर ही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत तीर्थ यात्रा करके लौटे श्री रतनलाल जायवाल, श्री कामताप्रसाद राजोरिया, श्री शोभाराम विश्वकर्मा, श्री बृज श्रीवास्तव तथा जानकी बाई ने अपने अनुभव बताते हुए इस योजना की सराहना की। 

कार्यक्रम में आई ग्राम कोढ़ी निवासी पार्वती बाई ने तीर्थ यात्रा के अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि मैं जीवन में कभी तीर्थ यात्रा नहीं कर पाती, क्योंकि मेरे परिवार में न तो पति हैं और न ही बच्चे हैं। परिवार में मैं अकेली हूॅ। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ने मेरे तीर्थ दर्शन के सपने को साकार किया है। यात्रा के दौरान व्यवस्था इतनी उत्तम थी कि कहीं भी कोई कष्ट नहीं हुआ। 


सम्भार : अन्य प्रतिष्ठित वेब पोर्टल 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com