साहब, मेरा बेटा बहुत बीमार है,उसके इलाज का इंतजाम करा दो
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
कलेक्टर जन सुनवाई में
शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के कलेक्टर ने दिये निर्देश
गुना : “साहब, मेरा बेटा लम्बे समय से बीमार चल रहा हैं, उसके इलाज का इंतजाम करा दो।’’ यह गुहार इकोदिया निवासी श्रीमती जमुनाबाई ने आज यहां जनसुनवाई में कलेक्टर श्री राजेश जैन को अपने बीमार बेटे की व्यथा सुनाते हुये लगाई। कलेक्टर श्री जैन ने जमुनाबाई की बात को ध्यान पूर्वक सुनते हुये उसी वक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कैलाश को जिला अस्पताल में भर्ती कर उसके नि:शुल्क समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
गुना निवासी श्री मूलचंद अहिरवार ने आज जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की कि मरघट शाला के नाम से प्रस्तावित जमीन पर एक दबंग ने अवैध कब्जा कर लिया हैं। इस अतिक्रमण को हटाने को लेकर दबंग पर पूर्व में जुर्माना भी लगाया जा चुका है। कलेक्टर ने उसी वक्त तहसीलदार गुना को बुलाकर उक्त शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के कडे निर्देश दिये । आज यहां जनसुनवाई में एक पैर से विकलांग मल्लनपुरा निवासी पप्पू सहरिया पहुंचे, जिन्होंने तीन पहिया साइकिल एवं विकलांग पेंशन दिलवाने की कलेक्टर से गुहार लगाई। कलेक्टर ने पप्पू सहरिया के मामले में तत्काल उचित कार्यवाही करने के उपसंचालक सामाजिक न्याय को निर्देश दिये ।
जनसुनवाई में जोगनबाबडी निवासी रमकोबाई ने कलेक्टर को अपनी व्यथा सुनाते हुये बताया कि उसको फसल नुकसानी के रूप में कम फसल बीमा राशि मंजूर हुई हैं । रमकोबाई ने फसल स्थल की दूबारा जांच कराने की कलेक्टर से फरियाद की। कलेक्टर ने इस मामले में जांच करने के उप संचालक कृषि को निर्देश दिये । गुना निवासी लक्ष्मण सोरईया एवं रामवीर सूर्यवंशी ने संयुक्त रूप से कलेक्टर से शिकायत की कि बजरंगगढ में एक मंदिर की भूमि पर एक दबंग ने अतिक्रमण कर रखा है। उन्होंने अतिक्रमण हटाने हेतु जल्द कडी कार्यवाही करने की कलेक्टर से फरियाद की । कलेक्टर ने इस मामले में तत्काल उचित कार्यवाही करने के तहसीलदार गुना को निर्देश दिये ।
लक्ष्मणपुरा निवासी श्री हरिचरण ने आज जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की कि उसने भारतीय स्टेट बैंक से कर्ज बतौेर एक ट्रेक्टर लिया था । किन्तु पैर में फ्रैक्चर हो जाने के कारण फसल मंडी में नहीं बैच पाया । जिस वजह से कर्ज की किस्तें अदा न होने के कारण बैंक ने ट्रेक्टर मय टूल्स के बैंक में खडा करवा लिया । लेकिन उसने बैंक की किस्तें अदा कर दी, तो बैंक ने 13 हजार रूपये और अतिरिक्त रूप से लेकर ट्रेक्टर तो दे दिया । मगर टूल्स आदि नहीं दिये । हरिचरण ने 13 हजार रूपये और टूल्स आदि बैंक से दिलवाने हेतु कडी कार्यवाही करने की कलेक्टर से फरियाद की। कलेक्टर ने इस मामले में उचित कदम उठाने के लीड बैंक प्रबंधक को कडे निर्देश दिये । इसी तरह सीताखेडी निवासी जमनालाल ने कलेक्टर से शिकायत की कि उसने लोन बतौर लिये ट्रेक्टर की किस्ते बैंक में जमा करा दी थी, लेकिन इसके बावजूद बैंक ने ट्रेक्टर जप्त कर विक्रय कर दिया। उसने बताया कि बैंक चार गुना अधिक राशि जमा कराने के बावजूद बैंक ने उसके साथ इस तरह की कार्यवाही की हैं। जमनालाल ने इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराने की कलेक्टर से फरियादी की। कलेक्टर ने मामले में तत्काल जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की लीड बैंक प्रबंधक को हिदायत दी।
सिंगवासा निवासी श्री मानसिंह सहरिया ने कलेक्टर को अपनी व्यथा सुनाते हुये बताया कि सिंगवासा के सरपंच एवं सचिव द्वारा उसका मजदूरी कार्ड और राशन कार्ड नहीं बनाया जा रहा है । मानसिंह ने मजदूरी कार्ड और राशन कार्ड बनवाने की कलेक्टर से फरियाद की । कलेक्टर ने उसी वक्त मानसिंह का मजदूरी कार्ड एवं राशन कार्ड बनवाने हेतु उचित कार्यवाही करने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद गुना को निर्देश दिये । मुहासा निवासी बी.पी.एल कार्डधारी तूफानसिंह ने कलेक्टर को अपनी व्यथा सुनाते हुये बताया कि मुहासा उचित मुल्य दुकान से उसको पिछले तीन माह से राशन नहीं मिला है। तुफान सिंह ने राशन दिलवाने की कलेक्टर से फरियाद की । कलेक्टर ने इस मामले में तत्काल उचित कार्यवाही करने के जिला अपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com