-->

Breaking News

अमरकंटक सोन मुडा में फैली अव्यवस्था को हटाने की उठी मांग

अमरकंटक सोन मुडा में फैली अव्यवस्था को हटाने की उठी  मांग

अमरकंटक/ प्रदीप मिश्रा -8770089979 
 पवित्र नगरी अमरकंटक में इन दिनों सुरक्षा में सेंध लगता जा रहा है यहां नगर पालिका व जिला प्रषासन की उदासीनता के चलते लगातार अव्यवस्था फैल रही है जिसको ठीक करने के लिए कई बार मांग की गई लेकिन यहां किसी को भी चिंता जरा सी भी नही दिख रही अमरकंटक का सोन मुडा सनराईज टावर के आस-पास लगातार अतिक्रमण जारी है बिना
परमिषन व ईजाजत के ठेले व दुकान लगाये जा रहे है जो कि सौंदर्यता व पवित्रता के साथ सुरक्षा को भी आडे हाथ लिया है सोनमुडा आश्रम द्वारा कई मांग की गई जो कि पूर्ण रूप जरूरी है लेकिन उसे अभी तक पूरा नही किया जा रहा है यहां श्री सिद्ध सोणाक्षी शक्ति पीठ एवं सोनभद्र उद्गम स्थल पहुंच मार्ग सुगम न होने से पर्यटक बुजूर्ग एवं श्रद्धालु दर्षन से वंचित है प्राचीनकाल से निर्मित यज्ञषाला जो कि सन् 2004 में माननीय मुख्यमंत्री उमाभारती के शासन काल में विधायक सुदामा सिंह की उपस्थिति में स्वच्छ किया गया उसे पूर्वतः निर्मित कराने के लिए कहा क्योंकि सृष्टि का आधार ही तप एवं यज्ञ है सनराइज प्वाइंट में सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी सुरक्षा नही हैं यहां अक्सर घटनाएं घटती रहती हैं। लोग सनराइज प्वाइंटन न कहकर सोसाइट प्वाइंट कहते है सुरक्षा की दृष्टि से उससे एंगल जाली लगाना जरूरी है पर्यटक एवं श्रद्धालु अपने आप को सुरक्षित समझा यहां दर्षनार्थ आते है पर शासन द्वारा कोई व्यवस्था नही है साथ ही यहां पर नक्सलियों का  आवागमन रहता है इसलिए यहां पर एक पुलिस चौकि जरूरी है सोन मुडा में सुलभ काम्पलेक्स होना जरूरी है क्योंकि पवित्र नगरी में प्रातः 4 बजे से पर्यटकों की भीड लगी रहती है लाईट की कोई सुविधा नही है जिससे लेाग परेषान रहते है और गिरते है घायल होते है कथा कथित दुकानदारों द्वारा दर्षनार्थीयों को चना बिक्रि करके यात्रियों को बंदर परेषान करते है और घायल करते है आये दिन दर्षनार्थी लोग बंदरों से भयभीत रहते है और शासन द्वारा चना दुकानदारों को हटा दिया गया था सोनप्रताप के निकट शराबियों और गजेडियों का अड्डा बना हुआ हैं इनको तत्काल हटाकर स्थल की पवित्रता बरकरार रखे पर्यावरण की दृष्टि से निरंतर मिट्टी का कटाव होता है मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए कुछ वृक्षों का रोपण करना अनिवार्य  है अमरकंटक पवित्र नगरी के नाम से घोषित है किन्तु यहां पर शराब जुंआ आदि खुलेआम चलता है अमरकंटक मेकल पर्वत की दुर्लभ जडी बूटी विलुप्त की कगार पर है इनका संरक्षण होना चाहिए। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com