कंपनी प्रबंधन व ठेकेदारों के खिलाफ लामबंध हुए श्रमिक कंपनी ने 6 श्रमिकों को कार्य से निकाला
कंपनी प्रबंधन व ठेकेदारों के खिलाफ लामबंध हुए श्रमिक
कंपनी ने 6 श्रमिकों को कार्य से निकाला
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा -8770089979जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम बरगवां पंचायत अन्तर्गत ओरियंट पेपर मिल्स कास्टिक सोडा युनिट अमलाई में 30 वर्षो से कार्यरत 6 श्रमिकों को कंपनी ने काम से निकाल दिया है जिसको लेकर श्रमिक कलेक्टर अनूपपुर व श्रम विभाग को ड्यूटी दिलाने बावत् षिकायत प्रस्तुत की है श्रमिकों ने षिकायत करते हुऐ बताया कि हम 30 वर्षो से ओरियंट पेपर मिल्स कास्टिक सोडा युनिट में कार्यरत है श्रमिकों का कहना है कि वर्ष 2006 से हमारे पी.एफ. अकाउंट को बदल दिया गया है जिससे हमें 2 से 3 लाख रूपये की छति हुई है हमारे द्वारा प्रबंधक से पूछे जाने पर हमारे ऊपर विभिन्न धाराओं से प्रताडित किया गया है व हमें फैक्टरी परिसर से निकाल दिया गया इस स्थिति में हमारे मासूम बच्चों व परिवार का पालन पोषण एवं पढ़ाई से वंचित हो गये है एवं भूख से मरने की स्थिति में आ गये है वहीं इस विषम परिस्थिति में सह परिवार आत्मदाह करने को मजबूर हो गये है कलेक्टर से षिकायत करते हुऐ जल्द से जल्द नौकरी दिलाने की प्रार्थना की है।
साजिष के षिकार हुऐ हम
श्रमिको ने बताया कि हम लगातार अपने अधिकार की लडाई लड रहे थे जिसमें कपंनी ने जबरन हम पर झूठा ब्लेम लगा फंसाया व 21.08.2017 को 6 श्रमिकों को जिसमें बलचंद्र शर्मा, लक्ष्मण गुप्ता, श्रवण कुमार, मणिराम रजक, वल्फत सेख मोहम्मद, है हमें नौकरी से हटा दिया गया इसके पूर्व भी कंपनी ने अधिकार की लड़ाई लडने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया है जिसमें विष्वनाथ पटेल, लालजी शर्मा, ददन सिंह गोंड शामिल है श्रमिकांे ने कहा कि लगातार कंपनी हिटलर शाही नीति अपना रही है व शाम, दाम, दंड, भेद, का उपयोग कर हमें फंसाया है जो कि हमारे पास इतना पर्याप्त धन नही है कि इनसे हम लड सकें कंपनी पैसे के दम पर झूठी रिपोर्ट बना हमें फंसाई है व इनके साजिष के षिकार लगातार हम होते आ रहे है।
इनका कहना है
मामला सामने आया है जांच होगी।
श्रम पदधिकारी अनूपपुर
हमने नही हटाया कंपनी ने हटाया है।
रूपक जायसवाल, मेसर्स चंद्रिका प्रसाद जायसवाल, ठेकेदार
कोर्ट में केस चल हा था कंपनी ने नोटिस दिया है कंपनी के कहने पर हटाया गया है।
टी.एन. द्विवेदी, ठेकेदार
पुराने मामले में न्यायालय द्वारा इन्हें दोषि ठहराया गया है इस कारण इन्हें नौकरी से हटाया गया है।
अविनाष वर्मा प्रबंधक ओरियंट पेपर मिल्स कास्टिक सोडा यूनिट अमलाई
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com