-->

Breaking News

शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने की सुसाइड गेम के पूर्ण प्रतिबंध की मांग


भोपाल। दुनिया भर में 200 से अधिक बच्चों को अपना शिकार बना चुका 'ब्लू व्हेल' गेम का प्रकोप अब भारत के विभिन्न राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश में 'ब्लू व्हेल' से दमोह जिले में हुई एक छात्र की मौत ने प्रदेश में सभी पेरेंट्स की चिंता बढ़ा दी है। जिसके बाद स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने 'ब्लू व्हेल' गेम को लेकर सीएम को एक पत्र भी लिखा हैं जिसमें उन्होंने इस गेम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। 

स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि वह इस मामले को अगले कैबिनेट मीटिंग में भी उठाएंगे। साथ ही यह मांग भी करेंगे कि इस गेम को पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया जाए।  गौरतलब है कि प्रदेश के दमोह जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में ब्लू व्हेल गेम की आशंका के चलते 11वीं कक्षा के एक छात्र से ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सात्विक पांडे उम्र 16 वर्ष ट्रेन के सामने कूद गया। सिर पर गंभीर चोट होने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। उसके मोबाइल के व्हाटसअप पर मैसेज के आधार पर ही यहां संभावना जताई जा रही है कि वह ब्लू व्हेल गेम खेलता था। स्कूल मंत्री ने कहा कि हम पूरा प्रयास करेंगे जिससे ऐसी घटना दोबारा न हों। और मासूम बच्चों की जान न जा सके। 




सम्भार : अन्य प्रतिष्ठित वेब पोर्टल 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com