जब बुलेट की सवारी पर निकले नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह बोले...
सीधी। सड़क से जब बुलेट गुजरती है तो दूसरी बाइक्स, गाड़ियां, स्कूटर सभी की चमक धुंधली सी पड़ जाती है। और जब बुलेट जैसी गाड़ी कोई सेलेब्रिटी चला रहा हो तो फिर तो वह आकर्षण का केंद्र बन जाती है। जनसभाओं से लेकर विधानसभा में सरकार पर गरजने वाले नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। वह, बुलेट की सवारी करने जब निकले उनके चाहने वालों की जुबान पर एक ही सवाल था। इस उम्र में भी नेता प्रतिपक्ष कार के बजाए बुलेट चलाने का शौक रखते हैं। जाहिर सी बात है नेताओं के पैर आजकल महंगी गाड़ियों के अलावा कहीं ठहरते नहीं हैं। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष का बुलेट चलाना सभी हो हैरान कर गया। मीडिया पर रूबरू होने पर सिंह ने मज़ाक़िया मूड में कहा की मैं अभी इतना बुज़ुर्ग नहीं हुआ हुं कि मोटर साइकल भी न चला सकूं।
केंद्रीय सरकार मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा की सरकार पर से जनता का विश्वास उठ गया है। जनता की प्राथमिकता को नज़रंदाज किया जा रहा है, जनता का विश्वास केन्द्र की सरकार से उठता जा रहा है। जिन आश्वासन ओर घोषणाओं पर उनकी सरकार बनी थी पूरी नहीं हुई। मंत्री बनाए ना बनाए वो उनकी प्राथमिकता। लेकिन जनता से किए गए वादों को भी पूरा किया जाए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com