-->

Breaking News

मामला विलोनिया गांव का : मुक्तिधाम की जमीन पर दबंग का कब्जा


एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत

दलित मृतक के शव का अंतिम संस्कार रोका 
पुलिसबल सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा
गुना। शहर ही नहीं अपितु ग्रामीण अंचलों में भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां तक कि सरकारी भूमि पर स्थित मुक्तिधाम की जमीनों पर भी अवैध कब्जे के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय के समीप विलोनिया गांव में सामने आया। यहां मुक्तिधाम की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले कुछ दबंगों ने रविवार को एक दलित के अंतिम संस्कार को भी रोक दिया। इससे गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर दखल दिया तब कहीं जाकर अंतिम संस्कार हो पाया। ग्रामीण अंचल में आज भी कई दबंग दलित वर्ग के लोगों का शोषण करने पर उतारू हैं। यहीं नहीं उनकी मृत्यु होने पर उनकी देह को जलाने के लिए मुक्तिधाम में भी जगह नहीं दी जा रही है। 

दरअसल मामला ग्राम विलोनिया का है, जहां मुक्तिधाम की जमीन पर एक दबंग व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जब गांव के किसी दलित को मरणोपरांत उसकी पार्थिव देह को जलाने की बारी आती है, तो दबंग व्यक्तियों द्वारा उसके क्रियाकर्म को नहीं करने दिया जाता। ऐसा ही एक वाक्या रविवार को उस समय सामने आया, जब एक दलित व्यक्ति की मृत्यु हो गई और जब उसकी देह को जलाने के लिए सरकारी भूमि स्थित मुक्तिधाम ले जाया गया तो उसे जलाने से रोक दिया गया। मृत देह को जलाने से रोकने पर मामला तनाव की स्थिति बन गई। इसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार, पटवारी,  कैन्ट पुलिस सहित मौके पर पहुंच गए। तब कहीं जाकर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए मामले को शांत कराया। तत्पश्चात मृत देह का अंतिम संस्कार किया गया। 

दूसरी बार हुई ऐसी घटना 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम के ही दबंग व्यक्ति बुंदेलसिंह यादव और निरपतसिंह यादव द्वारा मृतक 80 वर्षीय वृद्ध अमरसिंह पुत्र माधोसिंह की देह का सरकारी भूमि पर स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार नहीं करने दिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि ऐसी ही घटना एक और पूर्व में हुई थी। तत्समय भी प्रशासन ने दखल देकर कब्जा हटवाया था। तब कहीं जाकर एक अन्य मृतक का अंतिम संस्कार हो पाया था। इसके बाद फिर से उन दबंगों ने शासकीय मुक्तिधाम की भूमि पर कब्जा कर लिया है जिसे हटाने की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि विलोनिया चक पर दलित और आदिवासी लोग वर्षों से निवास कर रहे हैं। जहां कुछ वर्ष से शासकीय भूमि पर दबंगों ने मकान बनाकर कब्जा कर लिया है। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com