-->

Breaking News

चित्रकूट एक्सप्रेस में डकैती की योजना बना रहे आरोपी गिरफ्तार


जीआरपी पुलिस ने बदमाशों के मंसूबों पर फेरा पानी

सतना : चित्रकूट एक्सप्रेस में जिन बदमाशों द्वारा डकैती की योजना बनाई जा रही थी वह शातिर अपराधी हैं क्योंकि सभी के पास घातक हथियार मौजूद थे। चाकू से लेकर देशी कट्टा तक इन लोगों ने अपने कब्जे में ले रखा था। गनीमत रही कि जीआरपी को पहले ही इस वारदात की भनक लग गई और घटना भयावह रूप ले इसके पहले ही उसे रोक दिया गया, वरना इस बात पर दोमत नहीं था कि चारों आरोपी हथियारों के दम पर लूट-पाट करते। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश फरार हो गये, जबकि तीन को गिरफ्तार किया गया।

ये रहे शामिल 
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 113/17 धारा 399, 402 भादवि एवं 25/27 आर्म्सएक के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपीगणों से अन्य मामलों में पूछताछ जारी है। इस प्रशंसनीय कार्य को चौकी प्रभरी संतोष तिवारी, गोविंद त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, आर. दयाचंद, संजीत, मणिप्रसाद मिश्रा, दीपक द्विवेदी, पवन दीक्षित, रीतेश कुरील एवं अनुज चतुर्वेदी का विशेष  योगदान रहा।

जीआरपी पुलिस ने बदमाशों के मंसूबों पर फेरा पानी चित्रकूट एक्सप्रेस में डकैती की योजना बना रहे आरोपी गिरफ्तार चित्रकूट एक्सप्रेस में डकैती की योजना बना रहे चार आरोपी गिरफ्तार किए गये हैं। इन बदमाशों के खतरनाक मंसूबों पर जीआरपी पुलिस ने पानी फेर दिया है। घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चौकी प्रभारी को मुखबिरों के माध्यम से यह सूचना मिली थी कि पुराने आॅयल डिपो के पास खंडरनुमा स्थान में चार-पांच बदमाश छिपे हुए हैं और चित्रकूट एक्सप्रेस में डकैती डालने की फिराक में हैं और सारे बदमाशों के पास घातक हथियार भी हैं। लिहाजा मुखबिर तंत्र पर भरोसा करते हुए पुलिस ने देरी न करते हुए घेराबंदी कर छिपते हुए संबंधित स्थान पर पहुंचे, जहां चार आरोपी आपस में लखनउआ ट्रेन पर डकैती की बात आपस में कर रहे थे। लिहाजा सभी आरोपियों को घेराबंदी करते हुए जीआरपी ने धर दबोचा और थाने लाकर जब उनसे पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया।


मझगवां के पास का था प्लान
आरोपी आॅयल डिपो के पास छिपकर यह प्लान बना रहे थे कि चित्रकूट एक्सप्रेस में मझगवां के पास वारदात को अंजाम देनी है और एसी कोच में चढ़ना है। आरोपियों में से अजय सिंह पिता स्व. अमर सिंह उम्र 30 साल निवासी इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना, सोनू साकेत पिता प्यारेलाल साकेत उम्र 21 साल निवासी जनार्दनपुर थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना, प्रदीप कुमार द्विवेदी पिता विनोद द्विवेदी उम्र 25 साल निवासी रीवा रोड बरैली जिला शहडोल, आरोपी अजय सिंह के कब्जे से 315 बोर का लोडेड कट्टा तथा तीन जिंदा कारतूस, दूसरे आरोपी सोनू साकेत के पास से एक लोहे का कटार व आरोपी प्रदीप के हवाले से बका जब्त किया गया है। इसमें दो आरोपी सुशील त्रिपाठी उर्फ अनिल त्रिपाठी निवासी माजन थाना सभापुर भगने में सफल रहे। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com