किसानों को रबी मौसम में कम पानी की फसल लेने की सलाह
एमपी ऑनलाइन न्यूज़
रायसेन : आगामी रबी मौसम में पानी की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को कम पानी की फसल लगाने की कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सलाह दी गई है। कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने कृषि विभाग के अधिकारियों तथा मैदानी अमले को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों को कम पानी की फसलों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में भ्रमण कर रबी मौसम की खेती के लिए किसानों को उन्नत बीज, खाद की जानकारी देने के साथ-साथ कम पानी की फसल लेने के लिए प्रेरित करने किया जाए।
गेंहूॅ की उन्नत व नवीनत किस्में
गेहूं की उन्नत व नवीनतम किस्मों की जानकारी देते हुए बताया कि असिंचित अवस्था में गेहूॅ की किस्म एचडब्ल्यू-2004 अमर 130-135 दिनों में 15 से 18 क्विंटल प्रति हैक्टयर उत्पादित होती है। इसी प्रकार एचडी-4672 मालवा रत्न120-125 दिनों में 15 से 18 कि्ंवटल प्रति हैक्टेयर तथा एचआई-1500 अमृता 120-125 दिनों में 15 से 18 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादित होती हैं।
इसी प्रकार अर्द्धसिंचित अवस्था में गेहूॅं की किस्म एचआई-1605 पूसा ज्वाला 105-110 दिनों में 40 से 45 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, जेडब्ल्यू 3020 130-135 दिनों में 30 से 35 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, एचआई-8627 मालवा कीर्ति 130-135 दिनों में 35 से 40 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, एचआई-1531 हर्षित 130-135 दिनों में 40 से 45 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तथा जेडब्ल्यू 3173 किस्म 120-130 दिनों में 35 से 40 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादित होती हैं। देरी से बुवाई के लिए गेहूॅं की एचआई-1563 किस्म 110-115 दिनों में 45 से 47 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादित होती है। इसी प्रकार एमपी-1202 किस्म 110-115 दिनों में 40 से 45 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, एमपी-1203 किस्म 110-115 दिनों में 40 से 45 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, एमपी-3288 किस्म 115-120 दिनों में 40 से 47 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तथा एमपी-3336 किस्म 110-115 दिनों में 40 से 45 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादित होती है।
मैसूर की उन्नत व नवीनतम किस्में
मैसूर की उन्नत व नवीनतम एचयूएल-57 किस्म 110-115 दिनों में 15 से 18 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, डीपीएल-62 किस्म 110-120 दिनों में 15 से 18 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तथा नूरी किस्म 110-120 दिनों में 15 से 18 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादित होती है। इसी प्रकार एल-4594 किस्म 110-120 दिनों में 12 से 15 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, आईपीएल-316 किस्म 110-115 दिनों में 14 से 15 कि्ंवटल प्रति हैक्टेयर, आरवीएल-30 किस्म 105-110 दिनों में 14 से 15 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तथा आरवीएल-31 105-110 दिनों में 14-15 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादित होती है।
चने की उन्नत व नवीनतम किस्में
चने की उन्नत व नवीनतम विशाल किस्म 110-115 दिनों में 18 से 20 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, जेजी-16 किस्म 110-120 दिनों में 18-20 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, जेजी-130 किस्म 110-120 दिनों में 18 से 20 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, जेजी-412 किस्म 110-120 दिनों में 18 से 20 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, जेजी-63 किस्म 110-120 दिनों में 20 से 25 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तथा जेएकेआई-9218 किस्म 110-115 दिनों में 18 से 20 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादित होती है।
इसी प्रकार जेजी-226 किस्म 110-115 दिनों में 18-20 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, जेजी-63 किस्म 110-120 दिनों में 18 से 20 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, जेजी-14 किस्म 110-120 दिनों में 18 से 20 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, आरवीजी-201 किस्म 95 से 110 दिनों में 20 से 25 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, आरवीजी-202 किस्म 100-102 दिनों में 18 से 20 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तथा जेजी-12 110-120 दिनों में 20 से 22 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादित होती है।
अलसी की उन्नत व नवीनतम किस्में
अलसी की उन्नत व नवीनतम जेएलएस-27 किस्म 115-120 दिनों में 15 से 18 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, जेएलएस-66 किस्म 110-115 दिनों में 12 से 14 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, जेएलएस-67 किस्म 110-115 दिनों में 12 से 14 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, जेएलएस-73 किस्म 110-115 दिनों में 10 से 12 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तथा पीकेडीएल-41 किस्म 110-115 दिनों में 15 से 17 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादित होती है।
रायसेन : आगामी रबी मौसम में पानी की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को कम पानी की फसल लगाने की कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सलाह दी गई है। कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने कृषि विभाग के अधिकारियों तथा मैदानी अमले को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों को कम पानी की फसलों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में भ्रमण कर रबी मौसम की खेती के लिए किसानों को उन्नत बीज, खाद की जानकारी देने के साथ-साथ कम पानी की फसल लेने के लिए प्रेरित करने किया जाए।
गेंहूॅ की उन्नत व नवीनत किस्में
गेहूं की उन्नत व नवीनतम किस्मों की जानकारी देते हुए बताया कि असिंचित अवस्था में गेहूॅ की किस्म एचडब्ल्यू-2004 अमर 130-135 दिनों में 15 से 18 क्विंटल प्रति हैक्टयर उत्पादित होती है। इसी प्रकार एचडी-4672 मालवा रत्न120-125 दिनों में 15 से 18 कि्ंवटल प्रति हैक्टेयर तथा एचआई-1500 अमृता 120-125 दिनों में 15 से 18 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादित होती हैं।
इसी प्रकार अर्द्धसिंचित अवस्था में गेहूॅं की किस्म एचआई-1605 पूसा ज्वाला 105-110 दिनों में 40 से 45 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, जेडब्ल्यू 3020 130-135 दिनों में 30 से 35 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, एचआई-8627 मालवा कीर्ति 130-135 दिनों में 35 से 40 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, एचआई-1531 हर्षित 130-135 दिनों में 40 से 45 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तथा जेडब्ल्यू 3173 किस्म 120-130 दिनों में 35 से 40 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादित होती हैं। देरी से बुवाई के लिए गेहूॅं की एचआई-1563 किस्म 110-115 दिनों में 45 से 47 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादित होती है। इसी प्रकार एमपी-1202 किस्म 110-115 दिनों में 40 से 45 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, एमपी-1203 किस्म 110-115 दिनों में 40 से 45 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, एमपी-3288 किस्म 115-120 दिनों में 40 से 47 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तथा एमपी-3336 किस्म 110-115 दिनों में 40 से 45 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादित होती है।
मैसूर की उन्नत व नवीनतम किस्में
मैसूर की उन्नत व नवीनतम एचयूएल-57 किस्म 110-115 दिनों में 15 से 18 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, डीपीएल-62 किस्म 110-120 दिनों में 15 से 18 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तथा नूरी किस्म 110-120 दिनों में 15 से 18 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादित होती है। इसी प्रकार एल-4594 किस्म 110-120 दिनों में 12 से 15 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, आईपीएल-316 किस्म 110-115 दिनों में 14 से 15 कि्ंवटल प्रति हैक्टेयर, आरवीएल-30 किस्म 105-110 दिनों में 14 से 15 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तथा आरवीएल-31 105-110 दिनों में 14-15 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादित होती है।
चने की उन्नत व नवीनतम किस्में
चने की उन्नत व नवीनतम विशाल किस्म 110-115 दिनों में 18 से 20 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, जेजी-16 किस्म 110-120 दिनों में 18-20 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, जेजी-130 किस्म 110-120 दिनों में 18 से 20 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, जेजी-412 किस्म 110-120 दिनों में 18 से 20 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, जेजी-63 किस्म 110-120 दिनों में 20 से 25 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तथा जेएकेआई-9218 किस्म 110-115 दिनों में 18 से 20 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादित होती है।
इसी प्रकार जेजी-226 किस्म 110-115 दिनों में 18-20 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, जेजी-63 किस्म 110-120 दिनों में 18 से 20 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, जेजी-14 किस्म 110-120 दिनों में 18 से 20 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, आरवीजी-201 किस्म 95 से 110 दिनों में 20 से 25 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, आरवीजी-202 किस्म 100-102 दिनों में 18 से 20 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तथा जेजी-12 110-120 दिनों में 20 से 22 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादित होती है।
अलसी की उन्नत व नवीनतम किस्में
अलसी की उन्नत व नवीनतम जेएलएस-27 किस्म 115-120 दिनों में 15 से 18 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, जेएलएस-66 किस्म 110-115 दिनों में 12 से 14 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, जेएलएस-67 किस्म 110-115 दिनों में 12 से 14 क्विंटल प्रति हैक्टेयर, जेएलएस-73 किस्म 110-115 दिनों में 10 से 12 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तथा पीकेडीएल-41 किस्म 110-115 दिनों में 15 से 17 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादित होती है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com