-->

Breaking News

किसानों को सुविधा मिलेगी तभी कृषि की आय होगी दोगुनी : पारसचन्द्र जैन


ऊर्जा मंत्री ने तुर्रा, हिरौंदी और पिण्डरा में किया जनसंवाद
सतना : प्रदेश के ऊर्जा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री पारसचन्द्र जैन ने कहा कि आगामी 5 वर्षो में किसानो की कृषि आय को दुगनी करने का लक्ष्य पूरा करने के लिये सिंचाई और बिजली जैसी आवश्यक सुविधाओ का विस्तार किया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री श्री जैन गुरूवार को मझगवां विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तुर्रा हिरौंदी और पिण्डरा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने आम ग्रामीणो की बिजली संबंधी समस्यायें एक-एक कर सुनी और उनका मौके पर निराकरण भी किया। कार्यक्रम में मुख्य अभियंता रीवा के.एल.वर्मा, अधीक्षण यंत्री व्ही.के.जैन, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, एम.पौराणिक, रामदास मिश्रा, श्रीकृष्ण मिश्रा, पी.एल.अवस्थी, एच.एन.सिंह, कार्तिकेय द्विवेदी, रामऔतार दद्दा, राजेन्द्र उपाध्याय सुभाष शर्मा, सरपंच तुर्रा उषा देवी, हिरौंदी सरपंच आशा देवी भी उपस्थित रही।

ऊर्जा मंत्री पारसचन्द्र जैन ने ग्राम पंचायत तुर्रा हिरौंदी और पिण्डरा मे आयोजित जनसंवाद को संबोधित करते हुये कहा कि गरीबो और किसानो को सुविधा देने का काम हमारी सरकार कर रही है। किसानो को बिजली पानी ग्रामीण सड़क की सुविधा मिलेगी तो उनकी कृषि आय दुगनी होगी तथा देश मे समृद्धि आयेगी। उन्होने कहा कि पूरे देश मे म.प्र. राज्य सबसे सस्ती दरो पर बिजली उपलब्ध करा रहा है। किसानो को सिंचाई के लिये 5 हार्सपावर पर लगने वाले वास्तविक खर्च के बिल 38 हजार पर 31 हजार की सब्सिडी राज्य सरकार दे रही है किसानो को केवल 7 हजार रूपये ही जमा करने वह भी दो किष्तो मे जमा कराये जाते है। उन्होने कहा कि अब सरकार 200 रूपये, 300 रूपये और 400 रूपये की तीन कैटेगरी मे बिजली का घरेलू बिल गरीबो के लिये देने पर भी विचार कर रही है। उन्होने कहा कि अस्थाई कनेक्षन को स्थाई कनेक्षन मे परिवर्तित करने पर अंतर की राशि को समायोजित करने का कार्य भी किया जायेगा।

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की चर्चा करते हुये ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में 100 या 100 से अधिक आबादी के मजरे टोले बस्तियो मे विद्युतीकरण का कार्य किया जायेगा। सतना जिले में योजना के तहत 78 करोड 61 लाख रूपये की लागत से विभिन्न कार्य किये जायेगें। इनमें नये 33/11 के.व्ही. के 6 उपकेन्द्र 8 करोड 2 लाख रूपये से तैयार किये जायेगें। जिनमें नागौद के अमिलिया, बरेठिया और इटमा, रामनगर के बडवार और सोहावल के रामस्थान तथा रामपुर बघेलान के गुडहुरू मे उपकेन्द्र स्थापित होगें। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में एजेंसी विन्ध्या टेलीलिंक लिमिटेड नई दिल्ली को 78 करोड 56 लाख रूपये के कार्यो का टेण्डर स्वीकृत किया गया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यदि किसी ट्रांसफार्मर से जुडे हुये उपभोक्ता बकाये का 40 प्रतिशत राशि का भुगतान कर देते है तो वहां 5 से 7 दिनो मे खराब और जला ट्रांसफार्मर बदल दिया जायेगा। उन्होने कहा कि विद्युत लाईन के जो खंभे गिर गये है अथवा लाईन मे सुधार की जरूरत है उन्हे तुंरत ठीक कराया जायेगा। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि म.प्र. राज्य किसानो की मेहनत से लगातार कृषि कर्मण अवार्ड हासिल कर रहा है और पूरे देश मे किसानो की उपज का विपरीत परिस्थितियो मे भी सही मूल्य दिलाने भावांतर योजना केवल म.प्र. मे ही सरकार द्वारा लागू की गई है जिसका अनुसरण अन्य प्रदेश की सरकारे भी भविष्य मे करेगी। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ने प्रत्येक आवेदक से उसकी बिजली और बिजली के बिलो से संबंधित समस्याओ को मंच पर एक-एक कर सुना तथा उनके निराकरण के लिये अधिकारियो को दिशा निर्देश दिये है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com